जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के 6 पदों के लिए कल 13/10/2023 शुक्रवार को निर्वाचन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के 6 पदों के लिए कल 13/10/2023 शुक्रवार को निर्वाचन | New India Times

जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के 6 पदों के लिए कल शुक्रवार 13/10/2023 को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्वाचन संपन्न होगा। निर्वाचन के पश्चात शाम 4:30 बजे से मतों की गणना प्रारंभ होगी और परिणाम की घोषणा की जावेगी। उक्त जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी अशरफी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मुख़्तार एहमद अंसारी एवं भगवत प्रजापति ने संयुक्त रूप से बताया कि निर्वाचन की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। शुक्रवार को संपन्न होने जा रहे निर्वाचन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुरुष के 6 पदों के लिए निर्वाचन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम एवं घोषणा अनुसार विधिवत रूप संपन्न होगा।

अध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद हेतु दो उम्मीदवार, सचिव पद हेतु तीन उम्मीदवार, सहसचिव पद हेतु दो उम्मीदवार, वरिष्ठ कार्य करने सदस्य (महिला) हेतु दो उम्मीदवार, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (पुरुष) हेतु तीन उम्मीदवार सहित कुल 14 उम्मीदवार इस चुनाव में अपनी क़िस्मत आजमाई कर रहे हैं। मुख्य रूप से अध्यक्ष पद के लिए यूनुस पटेल और विनय शाह, सचिव के एक पद हेतु 3 उम्मीदवार सर्वश्री संतोष देवताले, मोहम्मद इदरीश खान और जितेंद्र बुग्गीवाला हैं। कल होने वाले निर्वाचन में जिन सदस्यों ने अपने बकाया न्यूज़ गुरुवार के शाम 5:00 बजे तक क्लियर कर चुके हैं और जिनकी रसीद कार्यालय द्वारा जारी हो चुकी है, ऐसे लगभग 400 सदस्य गण अपने मताधिकार का उपयोग कर पदाधिकारीगण का निर्वाचन करेंगे। जिन के ड्यूज़ क्लियर नहीं हैं, उन्हें मताधिकार नहीं रहेगा। कोषाध्यक्ष का एक पद, लाइब्रेरियन का एक पद और वरिष्ठ कार्य करने सदस्य पुरुष वर्ग के चार पद, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला के एक पद सहित कुल 4 पद के 07 सदस्यों का निर्वाचन पूर्व में सर्वसम्मति से हो चुका है। पूर्व में दो बार अध्यक्ष रह चुके युनूस पटेल की क्या तीसरी बार भी ताजपोशी होगी ? यह मोअम्मा शाम 5:00 बजे क्लियर हो पाएगा।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d