वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

भगवानदीन आर्य कन्या महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स के समापन शिविर की मुख्य अतिथि सुश्री पूनम संधू सहायक प्रादेशिक लखनऊ मंडल लखनऊ कोर्डिनेटर शशांक पांडेय विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर वीणा गोपाल मिश्र अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं के लिए बहुत अवसर हैं कानून संविधान में अनेक प्रावधान किए गए हैं। सरकार आपके लिए बहुत कुछ कर रही है लेकिन छात्र जानकारी नहीं रखते हैं इसलिए पीछे रह जाते हैं छात्रों में नकारात्मकता अधिक है।
सकारात्मक सोच के साथ अगर वह आगे बढ़ें तो निश्चित रूप से सफलता के उच्च शिखर तक पहुंच सकते हैं। यह शिविर संस्कार शाला है। यह सोई हुई आत्मा को जगाने कर्तव्य निर्वहन का बोध कराने के लिए लगाया गया है महापुरुषों ने संसाधनों के अभाव में बहुत कुछ कर दिया है अब आपके करने की बारी है। मुख्य अतिथि सुश्री पूनम शंभू जी ने अपने उद्बोधन में कहा रोवर्स रेंजर्स का गठन परिवार, समाज एवं देश की सेवा के लिए किया गया था। आपके लिए रोवर्स रेंजर्स के प्रवेश, निपुण, राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पदक प्राप्त होने के बाद अनेक अवसर हैं।
बीटीसी एवं बीएड में प्रवेश के लिए 5 से 15 नंबर तक का वेटेज मिलता है जो रेंजर्स राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर लेते हैं वह रेलवे एवं रोडवेज में नौकरी के लिए रिजर्व हो जाते हैं। राज्यपाल द्वारा प्रदत्त पुरस्कार प्रदेश का सबसे बड़ा पुरस्कार है यह अत्यंत गौरव का विषय है परिवार संस्था और देश का सम्मान तो बढ़ता ही है साथ में आजीविका का साधन भी बनता है। पांच दिवसीय आवासीय शिविर राज्य पुरस्कार के लिए आयोजित किए जाते हैं और इसी प्रकार राष्ट्रपति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए भी कोर्स कराए जाते हैं यदि आप में लग्न एवं निष्ठा है तो निश्चित रूप से आप इन शिविरों में प्रतिभागिता करते हुए आप अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकती हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ ईशवंदना एवं अतिथि स्वागत के द्वारा किया गया। शिविर के मध्य निबंध लेखन पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर सुशीला देवी ने किया। समापन राष्ट्र गान से किया गया, कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे।