अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला मुख्यालय स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम एवं सुभाष पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतदान दलों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने गुरूवार को निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली और अधिकारी- कर्मचारियों से निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी सवाल पूछे।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदान कर्मियों को गहनता के साथ प्रशिक्षण दिया जाए। उन्हें हर बारीकी से अवगत कराया जाए। निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी जाए। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि प्रशिक्षण स्थल पर उपलब्ध ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन में हेण्ड्स ऑन प्रशिक्षण अवश्य करें। अभी ट्रेनिंग कर लेने से मतदान दिवस के दिन कार्य समय पर पूरा कर सकेंगे।