मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत निर्वाचन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में व्यापक रूप से तैयारियाँ की जा रही है। इसी कड़ी में आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई।
शपथ- हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि, हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
हस्ताक्षर अभियान:-
वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता करते हुए हस्ताक्षर किये। इस दौरान अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी अपने-अपने हस्ताक्षर करते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
एयर बलून कर रहा है मतदान के लिए प्रेरित
कलेक्टर कार्यालय की छत पर स्वीप गतिविधि के तहत एयर बलून लगाया गया है। जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया। यह बलून लहराता हुआ मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दे रहा है।