रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव के तहत अपनी 57 नामों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 24 मंत्रियों और मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है।
चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के 4 घण्टे बाद ही भाजपा ने अपनी 57 नामों की चौथी लिस्ट जारी कर दी।
इस लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधनी विधान सभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है जो उनकी परंपरागत सीट है इसी तरह 24 मंत्रियों को भी टीकट दी गई है जिनमे गोपाल भार्गव को दमोह से, भूपेंद्र सिंह को खुरई से, तुलसी सिलावट को सांवेर से, विश्वास सारंग को नरेला से, प्रधुम्न सिंह तोमर, अरविंद भदौरिया, नरोत्तम मिश्रा, प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह राजपूत आदि मंत्रियों को टिकट दिया गया है।
इसी तरह लिस्ट में सभी मौजूदा विधायकों को भी टिकट दिया गया है जिनमें भोपाल की हुज़ूर सीट से रामेश्वर शर्मा, गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर बैरसिया से विष्णु खत्री सहित सभी विधायकों के टिकट यथावत रखे गए है मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान होगा एवं 3 दिसम्बर को नतीजे आएंगे। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आचार-संहिता लग गई है चुनावी चर्चाएं जोर पर चल रही हैं।