कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आदर्श आचार संहिता लागू होने की मीडिया को दी जानकारी | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

09 अक्टूबर को कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर के द्वारा आचार संहिता लागु होने के सम्बन्ध में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। कलेक्टर द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा निर्वाचन तारीखों की घोषणा की गई है जिसमें मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान किया जाएगा, 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नॉमिनेशन की प्रकिया चलेगी, 2 नवम्बर को नाम वापसी की जाएगी तथा 17 नवम्बर को मतदान किया जाएगा एवं 3 दिसम्बर को मतगणना की जाएगी। आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन की प्रक्रिया 5 दिसम्बर को पूर्ण की जाएगी।

कलेक्टर द्वारा बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र- 193 झाबुआ में कुल 312749 मतदाताओं में 9692 मतदाता 18 वर्ष के, 96471 मतदाता 20-29 वर्ष के, 3528 मतदाता 80 से अधिक वर्ष, थर्ड जेंडर के 17, पीडब्लूडीएस 3145, जेंडर रेश्यो 1011 एवं ईपी रेश्यो 72.88 है। विधानसभा क्षेत्र- 194 थांदला में कुल 265424 मतदाताओ में 11224 मतदाता 18 वर्ष के, 83122 मतदाता 20-29 वर्ष के, 1789 मतदाता 80 से अधिक वर्ष, थर्ड जेंडर के 6 मतदाता, पीडब्लूडीएस के 2232 मतदाता, जेंडर रेश्यो के 1006 एवं ईपी रेश्यो के 64.15 है।

विधानसभा क्षेत्र- 195 पेटलावद में कुल 288592 मतदाताओं में 12147 मतदाता 18 वर्ष के, 89008 मतदाता 20-29 वर्ष के, 3249 मतदाता 80 से अधिक वर्ष, थर्ड जेंडर के 8 मतदाता, पीडब्लूडीएस के 2026 मतदाता, जेंडर रेश्यो के 1013 एवं ईपी रेश्यो के 67.16 है।

इस प्रकार जिले में कुल 866765 मतदाताओं में 33063 मतदाता 18 वर्ष के, 268601 मतदाता 20-29 वर्ष के, 8566 मतदाता 80 से अधिक वर्ष, थर्ड जेंडर के 31 मतदाता, पीडब्लूडडीएस के 7403 मतदाता, जेंडर रेश्यो के 1010 एवं ईपी रेश्यो के 68.11 है।

निर्वाचन को सुविधाजनक बनाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कुछ ऐप्स निर्धारित किए गए है जैसे सी वीजिल ऐप के माध्यम से आचार सहिंता के उल्लंघन के मामलो की ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है, सुविधा ऐप अभ्यर्थी को अपने नाम निर्देशन एवं अनुमति की स्थिति की जांच करने की सुविधा प्रदान करता है। इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओ की सहायता हेतु सक्षम ऐप है, ऑनलाइन कैंडिडेट ऐप के माध्यम से उम्मीदवारो से जुडी सभी जानकारी प्राप्त होगी , वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से इच्छुक नवीन मतदाता अपना नाम एवं पोलिंग स्टेशन देख सकते है।

इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर भूपेंद्र रावत एवं पत्रकार उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading