मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता खलील अहमद अंसारी अशरफी के द्वारा विधिवत ढंग से प्रारंभ की गई है। और आज 05 अक्टूबर 2023 से नामांकन पत्र दाखिल करने का काम प्रारंभ हो चुका है। निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी ने बताया कि आज 5 अक्टूबर 2023 को पांच उम्मीदवारों के नामांकन प्राप्त हुए हैं जिसमें योगेश वैष्णव कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य,, यूनुस पटेल अध्यक्ष पद के लिए,, संतोष देवताले सचिव पद के लिए,, मंगेश कुमार इंगले वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य,, दिनकर इंगले कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य ने नामांकन पत्र जमा कराया है।

निर्वाचन अधिकारी खलील अहमद अंसारी अशरफी ने बताया कि नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख़ 6 अक्टूबर 2023 निश्चित है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतदान एवं मतगणना 14/ 10/2023 को नियत की गई थी लेकिन माननीय सदस्यगण के द्वारा पत्र के माध्यम से ज्ञान में लाया गया कि उक्त दिनांक को सर्वपितृ अमावस्या होने के कारण अधिकतम सदस्य गण मतदान एवं मतगणना में भाग नहीं ले सकेंगे। इसलिए मतदान की तिथि में संशोधन कर दिनांक 13/10/2023 नियत किए जाने का निवेदन किया गया है। जो सद्भाविक एवं योग्य होने से स्वीकार किया जाकर मतदान एवं मतगणना तिथि में संशोधन कर 14/ 10/ 2023 के स्थान पर अब दिनांक 13/10/ 2023 शुक्रवार की नियत की जाती है अर्थात एक दिन पहले अर्थात् 13/10/2023 को मतदान और मतगणना संपन्न होगी।