रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/जियाउलहक कादरी, झाबुआ (मप्र), NIT:

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में पश्चात् फोटो निर्वाचक नामावली 2023 के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र- 193 झाबुआ में कुल 312749 मतदाताओं में 9692 मतदाता 18 वर्ष के, 96471 मतदाता 20-29 वर्ष के, 3528 मतदाता 80 से अधिक वर्ष, थर्ड जेंडर के 17, पीडब्लूडीएस 3145, जेंडर रेश्यो 1011 एवं ईपी रेश्यो 72.88 है।
विधानसभा क्षेत्र- 194 थांदला में कुल 265424 मतदाताओं में 11224 मतदाता 18 वर्ष के, 83122 मतदाता 20-29 वर्ष के, 1789 मतदाता 80 से अधिक वर्ष, थर्ड जेंडर के 6 मतदाता, पीडब्लूडीएस के 2232 मतदाता, जेंडर रेश्यो के 1006 एवं ईपी रेश्यो के 64.15 है।
विधानसभा क्षेत्र- 195 पेटलावद में कुल 288592 मतदाताओं में 12147 मतदाता 18वर्ष के, 89008 मतदाता 20-29 वर्ष के, 3249 मतदाता 80 से अधिक वर्ष, थर्ड जेंडर के 8 मतदाता, पीडब्लूडीएस के 2026 मतदाता, जेंडर रेश्यो के 1013 एवं ईपी रेश्यो के 67.16 है।
इस प्रकार जिले में कुल 866765 मतदाताओं में 33063 मतदाता 18 वर्ष के, 268601 मतदाता 20-29 वर्ष के, 8566 मतदाता 80 से अधिक वर्ष, थर्ड जेंडर के 31 मतदाता, पीडब्लूडडीएस के 7403 मतदाता, जेंडर रेश्यो के 1010 एवं ईपी रेश्यो के 68.11 है।