उपस्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान सभा एवं ग़ांधी जयंती का किया गया आयोजन | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

उपस्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान सभा एवं ग़ांधी जयंती का किया गया आयोजन | New India Times

गुरसरांय झाँसी में आयुष्मान सभा व ग्राम सवास्थ्य स्वच्छता पोषड़ समिति का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पिर्धान की अध्यक्षता में सभा का शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम स्वास्थ्य पोषड़ के सदस्य एवं CHO उदय राज शर्मा एवं ANM शमा बानों अतः जिसमें आंगनवाड़ी विमला शर्मा 1 एवं मौजूद रही। वही आशाओं में आशा संगनी कुसुम तिवारी एवं आशा रागनी आशा अर्चना आशा शिवानी आशा चन्द्रवती आशा दुर्गा देवी एवं पार्वती उपस्थित रहीं। वही बढ़वार के पिर्धान श्रीमान बद्री प्रा0 पटेल ( लक्ष्मी देवी) उपस्थित रही एवं निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें जन्नी सुरक्षा योजना प्रर्धानमंत्री मात्र बंदना योजना आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन अरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना छः रोग कुष्ट रोग हेतु पेन्शन योजना जन्नीय शिशु सुरक्षा योजना एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल सवास्थ्य कार्यक्रम टिका करड़ NCD स्रिनिग राष्ट्रीय वैक्टर जनहित रोग नियंत्रण कार्यक्रम 102 रोगी वाहन सेवा एवं 108 रोगी वाहन सेवा उपलब्ध है। अतः आयुष्मान कार्ड आभा आई डी के बारे में लोगों को जागरूक किया गया जिसमें सभी गाँव के आए हुए लोगों का CHO उदय राज शर्मा एवं ANM शमा बानों ने सभी का आभार व्यक्त किया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d