मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
विधान सभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों के मद्देनजर एवं जिले में निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी बुरहानपुर सुश्री भव्या मित्तल ने निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले नियंत्रण कक्ष का अवलोकन किया। नियंत्रण कक्ष से सी-विजिल, जीपीएस मॉनीटरिंग का कार्य संचालित रहेगा। वहीं नियंत्रण कक्ष में रेण्डमाईजेशन के लिए आवश्यक व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने ई-दक्ष केन्द्र में वेबकास्ट टीम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही साथ कम्प्यूनिकेशन टीम की तैयारियों की भी समीक्षा की। प्राप्त जानकारी अनुसार संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल के हॉल में नेपानगर विधानसभा-179 तथा नीचे के हॉल में बुरहानपुर विधानसभा-180 की कम्प्यूनिकेशन टीम कार्य करेंगी।
निरीक्षण की कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) पहुँची। उन्होंने डाकमत पत्र के संबंध में दिये जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया। सीसीटीवी कैमरे व्यवस्थित लगाने एवं उसकी मॉनीटरिंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहाऩ, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.