रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के मेघनगर में हुजुर की शान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा जुलुस नूरे मोहम्मदी नयापुरा वाली मस्जिद से सुबह 8 बजे निकाला गया। जुलुस नगर के मुख्य मार्गों से गुजरा तो जगहा – जगहा स्वागत इस्तकबाल किया गया जलसे मे बड़ी संख्या में नौजवान बच्चे बुजुर्ग भी शरीक हुए जुलूस नूरे मोहम्मदी नयापुरा मस्जिद से होते हुए कमांडर चौक झाबुआ रोड, होते हुए साईं चौराहा, साई चौराहे होते हुए आजाद चौक, आजाद चौक होते हुए शेरानीपुर पहुंचा यहा पर जलसे में शामिल सभी का इस्तकबाल किया गया युवा टीम द्वारा बनाए गये स्वादिष्ट पकवान शाही पुलाव, श्रीखंड, दूध कोल्ड ड्रिंक, फल फ्रूट, चॉकलेट, बिस्कुट, केक, आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कलीम राजु भाई कादरी, नुर भाई (बाबा) पत्रकार रहीम शेरानी, जियाउलहक कादरी, हसन खा पठान हस्सु भाई, मुज्जफर खान, डॉक्टर फज्जू, वसीम बावजी, नहार खान, शेर खान, शादीक खान पठान, फारुक भाई मनिहार, कय्युम भाई शीशगर, जाकीर सय्यद, गम्भीर खान, हुसैन खा गुजराती, शईद खान पठान, अमजद बन्टू, सालु फरान मजरा, जानिशार शीशगर, मेहमुद, सद्दाम पठान, अरशद खान, आकीब खान, राजा खान,शाहिद खान,सलमान शेरानी, शहारुक शेरानी, वसीम शेरानी, अमजद शेरानी, शेरु शेरानी, हसन शेरानी, एवं कमेटी के सभी मेंबर मौजूद रहे कलीम राजु कादरी, फारुक भाई मनिहार, हसन खा, डॉक्टर फज्जू जिया उल हक कादरी, रहीम शेरानी, शमसुद्दीन मकरानी, निशार पठान, सहीत सभी ने फातिहा पड़ी एवं देश में अमन चैन सुख शांति की दुआएं की एवं बताया गया के हमारे आका मोहम्मद रसूल अल्लाह व अलेही सलाम आज ही के दिन पैदा हुए थे एवं आज ही के दिन इस दुनिया से चले गए थे क्योंकि मेरे चाहने वालों को ना ज्यादा खुशी हो ना ज्यादा गम फिर जुलूस नूरे मोहम्मदी मस्जिद नयापुरा पहुंचा।

पुलिस प्रशासन का भी अच्छा सहयोग रहा, प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुकेश सोनी, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह कटारे, थाना प्रभारी आरसी भास्करे, सहित सभी पुलिस टीम का सराहनी सहयोग रहा
अंत में पुलिस प्रशासन को मुस्लिम समाज ने शुक्रिया अदा करते हुए धन्यवाद दिया। रात्रि में होगा समाज का सामूहिक भोज दावते आम।