हड़ताली पटवारियों ने शंख बजा कर मोदी जी के मध्य प्रदेश आगमन पर जहां किया अभिनंदन वहीं थाली ताली बजाकर शासन को जगाने का किया प्रयास | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

New India Times

पटवारियों की हड़ताल लगातार 29 वें दिन भी जारी रही। हड़ताली पटवारियों ने जहां शंख बजा कर मोदी जी के म.प्र. आगमन पर अभिनंदन किया वहीं थाली बजाकर शासन को जगाने का प्रयास भी किया।

पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर पटवारी का महत्व समझने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मध्य प्रदेश आगमन पर दोपहर 12:00 बजे शंख ध्वनि के साथ मध्यप्रदेश आगमन पर समग्र पटवारियों ने स्वागत किया इसके उपरांत लगातार 15 मिनट तक थाली, ताली, घंटी बजाकर अपनी 25 साल पुरानी मांग की ओर मध्यप्रदेश शासन का ध्यान आकर्षित किया।

मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर चल रही पटवारियों की अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल लगातार 29 वें दिन भी जारी रही।
पटवारियों की 20 सितंबर से चल रही क्रमिक भूख हड़ताल भी आज जिला मुख्यालय धरना स्थल पर जारी रही।

आज 6 पटवारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे इनमें सर्वश्री जयदेव सोलंकी, कमल जामोद, विनोद मंडलोई, खेमचंद मेड़ा, अजय डावर, सुरेश मुजाल्दा प्रमुख रहे।
पांडाल में उपस्थित सभी पटवारियों ने लगातार 15 मिनट तक थाली, घंटी, बजाकर मध्य प्रदेश शासन को जगाने का प्रयास किया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d