यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में दिनांक 28 अगस्त को जिले के चार पुलिस अधिकारियों वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर श्री सुरेश सांखला वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी महेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल धौलपुर मान सिंह को मास्टर ट्रैनर्स के रूप में प्रशिक्षण दिया गया था। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर तीनों प्रशिक्षित जिला स्तरीय मास्टर ट्रैनर्स के नेतृत्व में आज दिनांक 26 व 27 सितम्बर को द्वितीय जिलास्तरीय चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस लाइन धौलपुर एवं बाडी में आयोजित किये जा रहे हैं पुलिस लाइन के प्रशिक्षण शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश मीणा ने भी चुनाव सम्बन्धी जानकारियां दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी के संबंध में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस दौरान निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए जा रहे हैं। सभी को आदर्श आचार संहिता के दौरान नियमों का पालन करने एवं कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिए जा रहे है। इसके साथ ही मतदान के पूर्व एवं मतदान के दौरान अधिकारियों की सक्रियता निष्पक्षता से ड्यूटी करने संबंधी विषयों पर भी टिप्स दी जा रही है।
मतदान केंद्रों पर समस्त अधिकारी व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करना वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नंबर प्राप्त करना महिलाओं एवं वृद्ध जनों की सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा मतदान दिवस पर चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु निर्भीकता, तत्परता एवं सजकता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए जा रहे है। मतदान दल के रूट चार्ट तथा अन्य मतदान दलों से संपर्क में रहने उनके मोबाइल नंबरों की जानकारी प्रदान करने की भी समझाइए की जा रही है मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व एवं बाद की कार्रवाइयों को ध्यान में रखने के साथ-साथ अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित करने के निर्देश दिए जा रहे है। कल दिनांक 27 सितम्बर को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।