जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

आगामी त्यौहारों एवं चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी जितेन्द्र पाठक द्वारा गठित पुलिस टीम को दिनांक 18.09.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका हरे रंग की हाफ टी-शर्ट पहने हुए संजय कांटे के आगे टावर के पास कमर में पिस्टल रखे हुए अपराध करने की फिराक में खड़ा हुआ है, मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान से थोड़ा पहले पेड़ों की आड़ लेकर खड़े होकर देखा तो मुखबिर के हुलिये बताये अनुसार एक लड़का खड़ा दिखा, जो पुलिस को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम अयाजउद्दीन पिता मुबीनउद्दीन उम्र 27 वर्ष नि. म.नं.23 ग.नं.02 राजगढ कालोनी छोला रोड फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज, भोपाल बताया जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसकी दाहिनी ओर कमर में पेंट के सहारे एक पिस्टल फसी मिली जिससे पिस्टल के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करने पर समक्ष गवाहान के मौके पर सीलबंद कर मुताबिक जप्तीपत्रक के विधिवत जप्त किया बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:-
अयाजउद्दीन पिता मुबीनउद्दीन उम्र 27 वर्ष नि. म.नं.23 ग.नं.02 राजगढ कालोनी छोला रोड फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज।
महत्वपूर्ण भूमिका:-
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, सउनि. रमेश शर्मा, प्रआर.690 सलमान खांन, प्रआर.1784 मेघ खत्री, आर. 1413 यासिर खांन एवं आर. 1961 राहुल राणा आर. 4069 लवकुश गुर्जर को भोपाल की सराहनीय भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.