गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिये गये निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी प्रियंका मिश्र अनुभाग दतिया, एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा, एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्‍तव अनुभाग भाण्‍डेर, एसडीओपी विनायक शुक्‍ल अनुभाग बडौनी के कुशल मार्गदर्शन में जिले में अवैध हथियार को लेकर चल रहे विशेष धरपकड अभियान के दौरान 14 हथियारधारी बदमाश दतिया पुलिस की गिरफत में।

जिले की पुलिस थानों की टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर चैकिंग एवं दविश देकर 315 बोर के 6 अवैध हथियार एवं 6 जिन्‍दा कारतूस, 8 बदमशों को धारदार हथियार सहित गिरफतार किया। थाना सिविल लाईन द्वारा आरोपी जयेन्द्र पुत्र मुन्नी कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी दतिया 16.09.23 के 16.10 बजे वन चैकी के पास दतिया से 315 बोर का कट्टा व 01 जिन्दा राउण्ड सहित पकडा।

थाना कोतवाली द्वारा देवेश पुत्र जगदीश श्रीवास्तव उम्र 19 साल निवासी भाण्डेर 16.09.23 के 22.00 बजे गामा अखाडे के पास दतिया से 315 बोर का कट्टा व 1 जिन्दा राउण्ड सहित पकड़ा। थाना दुरसडा द्वारार विक्रम पुत्र राधालाल दांगी उम्र 35 साल निवासी नाडा 16.09.23 के 15.30 बजे कामद इन्दरगढ रोड़ से 315 बोर का कट्टा व 1 जिन्दा राउण्ड सहित पकड़ा। थाना जिगना द्वज्ञरा नबल सिंह सेन पुत्र रामरतन सेन उम्र 35 साल निवासी नुनवाहा को 315 बोर का कट्टा व 01 जिन्दा राउण्ड सहित पकड़ा।

थाना बसई द्वारा सियाराम पुत्र परसू नि0 हरीनगर पिछोर शिवपुरी उम्र 56 साल को 315 बोर का कट्टा व 1 जिन्दा राउण्ड सहित पकड़ा। थाना कोतवाली द्वारा रामकिशन यादव पुत्र रामदयाल यादव उम्र 19 साल नि0 बुंदेला कालोनी दतिया को 315 बोर का कट्टा व 1 जिन्दा राउण्ड सहित पकड़ा।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *