गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:
आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री प्रदीप शर्मा द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिये गये निर्देशानुसार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी प्रियंका मिश्र अनुभाग दतिया, एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी अनुभाग सेवढा, एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव अनुभाग भाण्डेर, एसडीओपी विनायक शुक्ल अनुभाग बडौनी के कुशल मार्गदर्शन में जिले के अवैघ हथियारों को लेकर चल रही सघन चैकिंग एवं विशेष धरपकड अभियान के दौरान जिले की पुलिस थानों की टीम द्वारा दिनांक 14.09.2023 एवं 15.09.2023 को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग एवं धरपकड़ कर अलग-अलग स्थानों से कुल 30 बदमाशों को गिरफतार किया।
दो दिनों की कार्यवाही में 315 बोर के 18 देशी कटटे एवं अधिया, 12 बोर के 2 देशी कटटे, 20 जिन्दा कारतूस एवं 10 धारदार हथियार जब्त किये। आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यावाही की गई।
थाना पण्डोखर ने 315 बोर के 3 देशी कट्टे, थाना कोतवाली ने 315 बोर के 3 देशी कट्टे, बड़ौनी एवं लांच पुलिस ने 315 बोर के 2 देशी कटटे जिन्दा कारतूस सहित जब्त कर बदमाशों को गिरफतार किया।
जिला पुलिस दतिया सदैव आपकी सुरक्षा में तत्पर है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.