मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा आम निर्वाचन–2023 की तैयारियां विभिन्न स्तरों पर की जा रही हैं। बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में जिले के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने एवं मतदान का महत्व बताने के लिए जगह– जगह ईवीएम वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। कार्ययोजना अनुसार नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम बिरोदा में ईवीएम वीवीपीएटी मशीन का प्रदर्शन कर क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया।