अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

सदर स्थित गहरा मोहल्ला में तिरंगा शाखा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम तिरंगा शाखा के जिला प्रमुख सुरेश कुमार सैनी ने समवेत राष्ट्र गान और देश की आन बान शान तिरंगे को सलामी देते हुए प्रारंभ किया तथा संविधान की प्रस्तावना को सभी के साथ दोहराया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने संविधान की प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए कहा की प्रस्तावना की पहली लाइन में ही हम भारत के लोग का उपयोग किया गया है जिसमें मैं शब्द का कहीं कोई स्थान नहीं है। हम से इसका तात्पर्य है कि भारत में रहने वाले सभी नागरिक इस संविधान को स्वीकार करते हैं। हम शब्द से ही सामूहिकता प्रदर्शित होती है जिससे पूरे देश की एकता और अखंडता को ताकत मिलती है।
शाखा के बाद स्थानीय निवासियों के साथ मोहल्ले की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमें स्थानीय निवासियों ने बताया कि यहां एक लंबे समय से सफाई नियमित नहीं होती है तथा नाले की गंदगी उफान पर है लोग बदबूदार नाले के करीब रहने के लिए मज़बूर हैं जिससे विषैले कीटाणु पैदा होते हैं और बीमारी फैलने की संभावना हमेशा बनी रहती है। इसी के साथ-साथ वर्षों पहले डाली गई पाइपलाइन से मोहल्ले को पानी नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से ढ़ाई सौ से अधिक परिवार एक पानी के लिए मज़बूर है सड़क किनारे नाले के समीप पाइप लाइन की लीकेज से बहुत से लोग अपनी ज़रूरत की जलापूर्ति करते हैं ।
इससे पूर्व भी इस समस्या का संज्ञान लेने के लिए निगम प्रशासन को समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया गया था लेकिन निगम प्रशासन में आज तक इस मोहल्ले की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है याद रहे कि यह मोहल्ला गरीबों का है तथा इसमें बहुत संख्या के आदिवासी निवास करते हैं जिनके प्रति निगम का उपेक्षित नजरिया उचित नहीं है इस समस्या के समाधान के लिए तिरंगा शाखा की ओर से शीघ्र निगम प्रशासन को पुनः जागृत किया जाएगा।
इस अवसर पर आपके महानगर उपाध्यक्ष देवेंद्र सैनी एडवोकेट आप यूथ बैंक के पूर्व राज कमेटी सदस्य आदेश शर्मा ओम प्रकाश चौटाला संजीव कुमार राहुल सैनी मोहित शर्मा ललित मोहन सैनी अवध सैनी पूजा सपना रानू अंकित शाहिद विनय कुमार हीरालाल रामबख्श आदि उपस्थित थे।