पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

भूतपूर्व विधायक एवं बीजेपी राज्यसभा सदस्य आष्टा इंदौर श्री नारायण सिंह केसरी सेनापति जी के धार में आगमन पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर संतोष निगले राज्य कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष राखी देवड़ा जिला अध्यक्ष पर्यवेक्षक संघ, सचिव रुपवंती डावर पर्यवेक्षक संघ रानी जायसवाल आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला अध्यक्ष द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवम् पर्वेक्षक संघ का ज्ञापन मुख्य मंत्री जी के नाम सौंपा एवं पर्वेक्षकों की मांगों से अवगत करवाया गया, की पर्यवेक्षक का ग्रेड पे ना सिर्फ समकक्ष कर्मचारियों से कम है और 2017 में भी जब कर्मचारियों का ग्रेड पे बढ़ाया गया हमें छोड़ दिया गया अन्य राज्यों की तुलना में भी बहुत कम है हमारा ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 3600 किया जाए। संविदा पर्यवेक्षक को नियमित किया जाए एवम् विभागिय पदोन्नति (क्रम उन्नति ) दी जाए। कार्यकर्ता सहायिका मिनी आगनवाड़ी का मानदेय वृद्धि करने के लिए धन्यवाद दिया गया एवम् नियमितीकरण एवं समान वेतन का ज्ञापन भी सौंपा। श्री नारायण सिंह केसरी सेनापति जी ने सीएम साहब की ओर से आश्वासन दिया एवम् पर्यवेक्षक संघ को मिलवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कर्मचारियों के हित में शासन कई निर्णय करेगी ऐसा आश्वासन दिया गया।