मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी संस्कृतिक प्रकोष्ठ व विविधा कला मंच शाहपुर द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन शाम 7:00 बजे से परमानंद गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम, इंदिरा कॉलोनी बुरहानपुर में किया गया है। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजिका एवं भाजपा नेत्री श्रीमती श्रुति मुजुमदार ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश, प्रदेश के प्रख्यात कविगणों ने शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सम्मेलन का शुभारम्भ कवियों के स्वागत से हुआ। अतिथियों का स्वागत भाजपा पदाधिकारियों ने पुष्पमाला और शाल श्रीफल भेंट कर किया। सम्मेलन में कवि शशिकांत यादव, सुश्री सुमित्रा सरल, ग्वालियर से डॉ. रामकिशोर उपाध्याय, इंदौर से हिमांशु बवंडर, शिवपुरी से आशुतोष शर्मा (ओज) और सुनील गाईड ने अपनी कविताओं से श्रोताओं में उर्जा का संचार किया। कवि सम्मेलन के संयोजक एवं बुरहानपुर के भारत प्रसिद्ध कवि डॉ. रमेशचंद्र धुआधार ने मंच संचालन किया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, जिला महामंत्री डॉ मनोज माने, लक्ष्मण महाजन, रतिलाल चिलात्रे, मंडल अध्यक्ष विक्रम चंदेल, दीपक महाजन सहित सैकड़ो श्रोता मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.