राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
नाग पंचमी के अवसर पर देवरी नगर के सुखचैन वार्ड में गौरक्षा सेवा मंडल द्वारा आयोजित कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, नाग पंचमी के अवसर पर कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता। जहां पर पहलवानों ने अपने बाहुबल और दमखम का जौहर दिखाया। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कारों से नवाजा गया। इस कुश्ती प्रतियोगिता में 25 पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कुश्ती खेल प्रतियोगिता को देखने के लिए खेल ग्राउंड में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और कुश्ती कलाकारों के कर्तव्य को देखकर दर्शकों ने ताली बजाकर कुश्ती कलाकारों की हौंसला अफजाई की।
प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को रजनीश मिश्रा एवं पार्षद प्रतिनिधि उमेश पलिया, पुरस्कारों वितरण की गई। विजेता, उपविजेता, प्रतियोगिताओं को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.