रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

थांदला विधानसभा के पूर्व विधायक अ. ज .जा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा नेता कलसिंह भाबोर, सुबहा 6 बजे थांदला की सब्जी मंडी पहुंचे वहां पर सैकड़ों किसानों व्यापारियों से रुबरु हुए किसानों की अति पीड़ा दायक समस्याओं को जाना ओर शीघ्र ही समस्या हल करने का आश्वासन दिया।
किसानो ने बताया की सब्जी मंडी को सूतरेटी रोड वाली नई कृषि मंडी में स्थापित की हुई है वहां पर सब्जी मंडी लग रही थी लेकिन अधिकारियों ओर मंडी कर्मचारियों ने हमें यहां पर लाकर बिठा दिया है।

जो वर्तमान में सब्जी मंडी लग रही है वहां पर बहुत समस्याओं से ग्रसित है यहां पर किसी भी प्रकार की कोई सुविधा ओर व्यवस्था नहीं है। किसानों ने कहा हम अपने उपज का माल लेकर मंडी में आते हैं बारीश होने की वजह से हमारा सारा माल खराब हो जाता है। जगह-जगह कीचड़ हो रहा है ओर पानी भरा हुआ है ना ही लाईट की कोई व्यवस्था है ना पानी की कोई व्यवस्था है महिलाओं ने भी अपनी समस्याएं बताई कहाँ यहां पर ना बाथरूम है और तो और लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं है हर वक्त चोरी होने का डर रहता है।

किसानों ने अपनी समस्याओं से अ ज जा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक कल सिंह भाबर, को अवगत कराया। इस दौरान इन गांव के किसान उपस्थित थे।नोगावा, उदयगढ़, उम्ररदा, जरात, शिवगढ़, मछलाई माता चेनपुरा, उंडीखाली, सेमलपाड़ा, रूपगढ़, अगराल, आदि गांव क्षेत्र के किसान अपनी उपज का माल लेकर मंडी में आते हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.