मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में बेगुनाह मुसाफिरों और एएसआई की निर्मम हत्या के आरोपी के विरुद्ध आतंकवाद की धाराओं के तहत ठोस कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज़िला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बुरहानपुर के पदाधिकारियों ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन एसडीएम बुरहानपुर को सौंपा।
सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई इस घटना का वीडियो की सर्वत्र निंदा की जा रही है। अल्पसंख्यक नेता डॉक्टर फ़रीद क़ाज़ी ने इस घटना से आहत होकर ज्ञापन के माध्यम से इस घटना पर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित कराने और आरोपी के विरुद्ध आतंकवाद की धाराओं के तहत जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पर कांग्रेस के कई नेताओं के हस्ताक्षर होने के साथ ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष रिंकू टांक भी मौजूद थे। ज्ञापन में बताया गया है कि जयपुर, मुंबई एक्सप्रेस में 31 जुलाई की सुबह चलती ट्रेन में चेतन सिंह नामी आरपीएफ के जवान ने मुस्लिम समुदाय के बेगुनाह मुसाफिरों और एक आदिवासी एएसआई अधिकारी की निर्मम हत्या कर दी। मणिपुर, हरियाणा और मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुई घटना के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर ज़िला कांग्रेस कमेटी, बुरहानपुर शहर अध्यक्ष रिंकू टांक, ज़िला संगठन मंत्री नफीस मंशा खान, अल्पसंख्यक नेता डॉ. फरीद काज़ी , प्रदेश महामंत्री डॉ हुमैर काज़ी, अल्पसंख्यक कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष डॉ. ईमरान खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इस्माइल अंसारी(आलम सेठ), सलीम भाई कॉटन वाला, बुरहानपुर विधायक प्रतिनिधि राकेश खत्री, ज़िया उल हक़ अंसारी, शाहिद हुसैन बंदा पार्षद, अहफाज़ मुज्जु मीर पार्षद, नईम उद्दीन जागीरदार, फहीम हाशमी पार्षद, ज़हीर अब्बास मोमिन पार्षद, आरिफ़ ख़ान पार्षद, युवक कांग्रेस अध्यक्ष उबैद उल्ला, कांग्रेस सद्भावना प्रकोष्ठ के सीनियर पदाधिकारी मुशर्रफ खान, रईस भाई नीलम, अमजद खान, डॉ सिराज उद्दीन, डॉक्टर रिज़वान खान, रियाज़ उल हक़ अंसारी, शब्बीर बैग, मुमताज अहमद, डॉ खलील बेग, एहसान अंसारी, सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर नफीस खान, सैय्यद रईस, वाहिद मीर,अरुण जोशी महाराज, शफीक अंजुम, उजैर नक्काश अंसारी, आशीष भगत, रहीम अंसारी, छोटू भाई फूल वाले, फैजान उल्ला, यासीन एजाज़, अनस अंसारी एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.