यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए अब डाकघर में गंगा जल मिलेगा भारतीय डाक विभाग गंगा जल आपके द्वार योजना के तहत सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के गंगाजल की बिक्री करेगा, इसके अलावा विशेष पूजा व धार्मिक आयोजनों के लिए भी गंगा जल के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा हिंदू धर्म में गंगाजल का बड़ा महत्व है। धार्मिक अनुष्ठानों में भी गंगाजल का उपयोग होता है इस कारण हर घर में लोग गंगाजल रखना शुभ मानते हैं सावन के महीने धार्मिक कार्यक्रम अधिक होने से गंगाजल की मांग भी बढ़ जाती है गंगा जल को लेने के लोगों को गंगोत्री ऋषिकेश हरिद्वार प्रयागराज बनारस सहित कई शहरों व धार्मिक स्थलों पर जाना पड़ता है।
सावन माह में भगवान शिव का जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु छोटी काशी गोला गोकरणनाथ समेत कई देव स्थानों पर जल चढ़ाते हैं भगवान शिव का गंगा जल से जलाभिषेक करने का विशेष महत्व रहता है डाक अधीक्षक रामबीर शर्मा ने बताया कि डाक विभाग द्वारा पहले 500 एमएल के बोतल में गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा था अब 250 एमएल के पैक में दिया जा रहा इसकी कीमत मात्र 30 रुपये है यह गंगाजल गंगा के उद्गम स्थल गंगोत्री से पैक किया जाता है भारतीय डाक विभाग अब चिट्ठी मनीआर्डर सेविंग अकाउंट आरडी और एनएससी के साथ और भी क्षेत्र में अग्रसर है घर बैठे गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल भी आपके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। डिब्बे में पैक करके गंगाजल डाकिए डिमांड पर पहुंचा रहे हैं धौलपुर वासी इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं डाक विभाग से बिकने वाले गंगोत्री के गंगा जल को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं।
विपणन अधिकारी रोहित गुर्जर मानपुर ने बताया कि गंगाजल आपके द्वार योजना के तहत डाक विभाग गंगोत्री का शुद्ध गंगा जल बुकिंग पर घर-घर उपलब्ध करा रहा है। धौलपुर प्रधान डाक घर एवं उप डाकघरों में गंगाजल उपलब्ध है 30 रुपये प्रति बोतल के हिसाब से बिकने वाले गंगा जल को धौलपुर के लोगों ने खूब पसंद कर रहे हैं इतना ही नहीं जिले के डाकिया दूर-दराज के ग्रामीणों के लिए भागीरथ बनकर गंगाजल उनके घर तक पहुंचा रहे हैं जो लोग प्रधान डाकघर तक आने में असमर्थ हैं वे गांव के डाकिया को पैसा देकर गंगा जल बुक करा सकते हैं साथ ही बताया कि रक्षाबंधन पर्व आ रहा है उसके लिए डाकघर में वाटर प्रूफ राखी कवर उपलब्ध हैं कच्चे धागे के अटूट बंधन रक्षाबंधन के पर्व पर दूर शहरों में रह रहे भाइयों के लिए बहनों को राखी भिजवानी होती है इसके लिए डाक विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं धौलपुर प्रधान डाकघर एवं सभी उप डाकघरों में ये राखी कवर उपलब्ध हैं राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा 10 रुपये का है जो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी भेजा जा सकता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.