मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित महानुभावो, स्वयं सेवी संस्थाओं, संगठनो के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों से सुझाव प्राप्त कर तद्नुसार रूपरेखा बनाकर प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें।
उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को पूरी भव्यता एवं राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ मनाया जाये। जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताते हुए कहा कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अन्य कार्यक्रमों के साथ-साथ ‘‘मेरी माटी, मेरा देश “अभियान कार्यक्रम भी पूरे जनपद मे आयोजित कराया जा रहा है।
उन्होंने समस्त जनपद वासियों से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पूर्ण मनोयोग से सम्मिलित होने की अपील भी की। उन्होंने सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की महत्वपूर्ण बैठक में नगर निगम से से कोई जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए शासन को पत्र प्रेषित करने निर्देश दिए।
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि देश के लगभग 7,500 ब्लॉकों से चयनित युवा अपनी संबंधित पंचायत से मिट्टी दिल्ली में स्थित कर्तव्य पथ पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
‘वसुधा वंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किसी अमृत सरोवर या किसी जल निकाय या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पूरे देश के लगभग 7,500 ब्लॉकों से चयनित युवा दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इस कार्यक्रम के लिए एकत्रित होंगे।
वे अगस्त, 2023 में आयोजित होने वाले इस मेगा कार्यक्रम में अपने राज्यों के सभी गांवों, ग्राम पंचायतों से मिट्टी लेकर आएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि देशहित में अपना योगदान देने वाले नागरिकों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों आदि का नाम शिलाफलकम पर प्रदर्शित किया जायेगा।
नगर मजिस्ट्रेट वेद प्रकाश मिश्रा ने 15 अगस्त पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूप रेखा को विस्तार पूर्वक बताते हुए उस पर गहन चर्चा की। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, डी. एफ. ओ. प्रखर गुप्ता सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.