यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

किला रोड अजमत खा भुल्लन खा दरगाह के पास करंट की चपेट में आने से हुई तीन लोगों की मौत के बाद समाजसेवी सीपी शर्मा ने सोमवार सुबह इस्लामपुरा और शैतानपुरा पहुंचे जहां मृतकों के परिजनों से मुलाकात की इस दौरान समाज सेवी सीपी शर्मा ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासित करते हुए कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी मामले की जांच उच्च स्तरीय अधिकारी से करवाने की मांग की जाएगी जिससे किसी को गलत तरीके से नहीं फसाया जा सके एवं सरकार से मिलने वाले मुआवजे की भी मांग की जाएगी गौरतलब है कि रविवार सुबह करीब 8:00 बजे शैतानपुर और इस्लामपुरा के युवा ताजिया लेकर किला रोड पर स्थित करबला जा रहे थे।
इसी दौरान करबला के समीप पहुंचते ही अचानक ताजिया 11 केवी की चपेट में आ गया था। ताजिया 11 केवी की चपेट आने से चार लोग करंट की चपेट में आ गये थे अचानक आए करंट की चपेट में आने से अफरा तफरी मच गई थी। आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा करंट लगने वाले लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी लेकिन एक युवक की अभी भी नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों की देख-रेख में दोनों का उपचार जारी है मौजूद धौलपुर शहर काजी मतीन खान गौरी एवं नज्जो खान पूर्व पार्षद प्रतिपक्ष नेता सभी लोग मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.