मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

नवेगांव ब्लाक स्थित ताल खमरा प्रसिद्ध देव स्थान मालन माई दरबार यहां प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालुओं पूजन अर्चन कर संतान प्राप्ति के लिए छिर बांधकर माता के दरबार में अरदास लगाते है। पावन चैत्र नवरात्र के अवसर में 51 कलश और एक ज्योति कलश की स्थापना कर ज्वारे लगाए है। विधिवत पूजन अर्चन के बाद मालन माई दरबार में हवन पूजन का आयोजन जय मां मालन माता जनकल्याण समिति द्वारा किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणों ने क्षेत्र की खुशहाली सुखमय जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर समिति में पंडा मदन उईके,मोहन इवनाती सचिव, गंगाप्रसाद सिंगोतिया सदस्य, ग्राम पंचायत बरेलीपार सरपंच श्रीमती अनिता इवनाती,खुमकाल सरपंच श्रीमति कविता धुर्वे, रामकिशोर धुर्वे, बलवंत उईके,सिम्मीलाल परतेती, किशोर इवनाती मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं ग्राम वासी मौजूद रहे।