अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना गौतम नगर की पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से लगभग 3 लाख रूपए का चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना गौतम नगर की पुलिस को दिनांक 29.01.2023 को रात्री में मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक छेघरा फाटक रोड बिजली के खम्बे के नीचे नारियल खेडा में खड़ा है जिसके पास मादक पदार्थ चरस है।अगर समय रहते उसको नहीं पकड़ा गया तो वह कहीं बेच सकता है। सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी जहीर खान ने एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखबिर के बताए गए आधार पर युवक को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 10 ग्राम चरस कीमती लगभग 3 लाख रूपये बरामद हुए। पकड़े गए युवक ने अपना नाम विजय गाडरे उर्फ विज्जू पिता गुलाब गाडरे उम्र 26 साल नि. राजीव नगर इंद्रा नगर चोकी के पीछे साहू जी का किराये का मकान थाना टीलाजमालपुरा भोपाल का होना बताया। पुलिस ने धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया । इस में थाना प्रभारी महोदय जहीर खांन के निर्देशन उनि मोहम्मद इरशाद अंसारी, सउनि अजीज खांन, प्रआर. 2122 विश्वजीत भार्गव, प्रआर. 2930 महेंद्र राजपूत प्रआर. 2859 ओम प्रकाश प्रआर. 944 जोगेद्र सिहं, आर. 1263 सोरभ सिहं आर. 18 लोकेंद्र धाकड आर. 3441 विनोद नागर की सराहनीय भूमिका रही।

By nit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *