अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

स्थानीय पुलिस कर्मियों के आशीर्वाद से धुलिया शहर में जुआ सट्टा मटका जोरो पर शुरू है, इस गोरखधंधे को एक बार फिर सिटी सहायक पुलिस अधीक्षक एस शेखर रेड्डी ने बेनकाब किया है। शहर पुलिस थाने में दो स्थानों पर तो वहीं पश्चिम देवपुर थाना क्षेत्र में एक एक सट्टा मटका पर दबिश देकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर करीब 48 हजार रुपये की सामग्री आज मंगलवार दोपहर को जब्त किया है।शहर में चर्चा जोरों पर है कि सिटी पुलिस की नाक के नीचे किस पुलिस कर्मी के आशिर्वाद से बस स्टैंड के सामने खुलेआम सट्टा बाजार गर्म किया जा रहा है। बताया गया है कि हजारों रुपए हफ्ता वसूली कर इन्हें पुलिस द्वारा ही संरक्षण दिया जा रहा है। मांग की जा रही है कि उस कलेक्शन मास्टर को तलाश कर निलंबित किया जाए, इस तरह की चर्चा पुलिसकर्मी में सुनाई दी है।

सहायक पुलिस अधीक्षक एस शेखर रेड्डी को गुप्त सूचना मिली कि सिटी पुलिस स्टेशन से मात्र 50 मीटर की दूरी पर बस स्टैंड के सामने होटल में जुआ अड्डा चलाया जा रहा है। उक्त होटल पर पुलिस ने छापेमारी कर दो संदिग्धों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

दूसरी दबिश पांझरा नदी किनारे स्वामी समर्थ मंदिर के सामने बंद पड़े स्टॉल पर दी गई जिसमें दो व्यक्तियों को जुआ खेलने की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।

सीएसपी रेड्डी की टीम ने तीसरी छापामार कार्यवाही पश्चिम देवपुर थाना क्षेत्र में अंजाम देकर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।

By nit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *