मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल जुन्नारदेव की बैठक स्थानीय रामलीला मंच पर जिलाध्यक्ष गरिमा दामोदर की विशेष आतिथ्य व नगर अध्यक्ष भुवनेश्वरी भन्नारे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसे संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गरिमा दामोदर ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण व सम्मान का विशेष ध्यान रखते हुए योजनाओं में विशेष स्थान दिया है, भाजपा सरकार की उपलब्धियों और सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के संकल्प के साथ अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, आयुष्मान भारत और महिला सशक्तीकरण हेतू बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, लाड़ली बहना योजना, मातृ वंदन, उज्ज्वला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पीएम आवास योजना, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करना, ट्रिपल तलाक से राहत, कोरोना काल में मुफ्त टीकाकरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जैसी योजनाओं व महिला सुरक्षा एवं अधिकार, भारतीय सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन, कामकाजी महिलाओं को मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक व स्वरोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता जैसे ऐतिहासिक निर्णयों को लेकर हमें जनता के बीच पहुंचकर जनता को अवगत करा कर आशिर्वाद लेना है। पात्र महिलाओं को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है या नहीं इसका भी हमें विशेष ध्यान रखना है और इस सेवा कार्य को महिला मोर्चा को एक अभियान के रूप में करने का संकल्प दिलाया।
इस बैठक में भाजपा जिला महामंत्री कांता ठाकुर, मंत्री सपना सोनी, कोषाध्यक्ष शोभा विश्वकर्मा, माधुरी बत्रा, नपा उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे, पार्षद प्रमिला पाल, दीप्ति कांता साहू लता टांडेकर, उपाध्यक्ष किरण कपूर, पुष्पा यादव, विभा नागले श, निर्मला साकल्ले, सोनू वाईकर, गायत्री धुर्वे, वर्षा खातरकर, मनीषा कुम्हारिया, नंदा ब्रह्मवंशी, मुस्कान डेहरिया, मनीषा कुम्हारिया, रजनी डेहरिया, वीणा जयसवाल, साधना यदुवंशी, मोहनवती यदुवंशी, अनीता पवार, रजनी बेले, दुलारी बाई, शीला, कांति पंडोले व अन्य महिला सदस्य उपस्थित थीं। बैठक का संचालन महामंत्री सपना पाल ने किया।
महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु योजनाओं से प्रभावित होकर कायनात अंजुम, पुष्पा गोयल, सविता बरमैया और इंदिरा यदुवंशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष ने भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत किया व मोदी सरकार व शिवराज सरकार का आभार व्यक्त किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.