यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
धौलपुर जिला के बाडी में भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा कस्बा के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। शोभायात्रा के साथ युवाओं की टोली जोशीले नारे लगाते हुए चल रही थी। शोभायात्रा के साथ महिला शक्ति जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रही थी। शोभा यात्रा मार्ग में लगभग एक दर्जन स्थानों पर उपस्थित लोगों का ठंडाई शीतल पेय पदार्थ से स्वागत किया गया। शोभा यात्रा मार्ग में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर, भाजपा वरिष्ठ नेता प्रशांत सिंह परमार, भाजपा नेता विष्णु सिंघल, वारह भाई सेवा समिति के विष्णु मासलपुरिया विघा हलवाई, दिनेश ट्रांसपोर्ट वाले पवन चंसौरिया सहित अनेक लोगों ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का शानदार स्वागत किया। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मुकेश बिधौलिया शोभायात्रा के संयोजक हिमांशु शर्मा कोषाध्यक्ष सचिन दीक्षित महासचिव अभिनव शर्मा का कस्बा में अनेक स्थानों पर स्वाफा माला पहनाकर स्वागत किया गया। श्री परशुराम शोभायात्रा के संयोजक हिमांशु शर्मा ने उपस्थित जनसमूह का आभार एवं धन्यवाद दिया। यह शोभा यात्रा परशुराम धर्मशाला से प्रारंभ होकर महाराज बाग, भारद्वाज मार्केट, गल्र्स स्कूल, बसेडी बस स्टैंड, हास्पिटल रोड, अग्रवाल धर्मशाला, रामू हलवाई चौराहा, सब्जी मंडी, लुहार बाजार, सीताराम बाजार, सर्राफा बाजार, घंटाघर किला गेट बाईपास, अंदाना पैलेस होते हुए परशुराम धर्मशाला में पहुंची। इस अवसर पर विष्णु मेहेरे, डॉ जितेंद्र पाठक, विश्व हिन्दू परिषद जिला मठ मंदिर प्रमुख बनवारी शिवहरे, धीरज पाठक, अंजनी पाराशर, मनोज शर्मा, शेंकी, अंकित राणा, पत्रकार प्रमोद मुदगल, राजू शर्मा, इमरान मलिक, रोहित वर्मा आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.