असली एलआईसी कमलनाथ और नकुलनाथ: महापौर. कांग्रेस की सरकार बनते ही 500 में मिलेगा सिलेंडर और पंद्रह सौ महिलाओं को: सांसद नकुल नाथ | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

असली एलआईसी कमलनाथ और नकुलनाथ: महापौर. कांग्रेस की सरकार बनते ही 500 में मिलेगा सिलेंडर और पंद्रह सौ महिलाओं को: सांसद नकुल नाथ | New India Times

सांसद नकुल नाथ का छिंदवाड़ा में आगमन हुआ, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। जनता के बीच पहुंचकर सांसद मंच संबोधन के माध्यम से रूबरू हुए जहां उनके द्वारा कहा गया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही ₹500 में सिलेंडर मिलेगा और पंद्रह सौ रुपए प्रतिमाह महिलाओं को दिया जाएगा विधायक सुनील उईके द्वारा कहा गया कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बाद ऐसी कोई शख्सियत है जो मुख्यमंत्री बने कोई ऐसा नेता है इसीलिए इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना है तो हाथ उठा कर बोले 2023 में सातों विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों को जिताएंगे और कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाएंगे जैसा कि 2018 में इन्हें विदाई दी गई थी ऐसे ही 2023 में विदाई करेंगे और घर बैठाने का काम करेंगे महापौर द्वारा मंच संबोधन करते हुए कहा असली एलआईसी कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ है एक बार वोट दें और 5 साल सुरक्षित करें इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का काफिला अपने नेता के लिए लगा रहा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात नजर आई मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बौखला गए हैं।

By nit