मेघनगर नगर परिषद का वित्तीय वर्ष 2023-24 का 15,76,35000/- के आय व 15,76,24000 के व्यय व 11000 के बचत का बजट पारित | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर नगर परिषद का वित्तीय वर्ष 2023-24 का 15,76,35000/- के आय व 15,76,24000 के व्यय व 11000 के बचत का बजट पारित | New India Times

मेघनगर नगर परिषद के नवनिर्मित बैठक हाल में वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य 23 बिंदुओं पर चर्चा होकर मुख्य रूप से नगर परिषद के वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु राशि 15,76,35000/- के आय व 15,76,24000 के व्यय व 11000 के बचत का बजट नगर परिषद के लेखापाल शीतल जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया उसके पश्चात विस्तृत चर्चा कर बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार, उपाध्यक्ष मेघा भूपेश भानपुरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा, पार्षद शायदा भाभर, लाखनसिंह देवाणा, संतोष परमार, मुन्ना इनाल, मेहबूब सुलेमान, अजय डामोर, स्मिता हितेश पडियार, राखी राकेश जैन, समता अनूप भंडारी, पूनमचंद वसुनिया, जोगी वसुनिया व विधायक प्रतिनिधि के रूप मे अनूप भंडारी नेउपस्थित होकर बजट पर चर्चा की।

मेघनगर नगर परिषद का वित्तीय वर्ष 2023-24 का 15,76,35000/- के आय व 15,76,24000 के व्यय व 11000 के बचत का बजट पारित | New India Times

जिसमें मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना, कायाकल्प सड़क निर्माण, सड़क विकास, संपत्ति कर, जलकर, शॉपिंग कम्पेक्स दुकान नीलामी, विशेष निधि सार्वजनिक शौचालय अन्य मदों से आय का और सामान्य स्थापना, विधुत प्रवाह, मोटर मरम्मत, स्वछता संबधित खर्चा, डीजल ऑइल, रोड निर्माण, नाली निर्माण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सामाजिक कार्य, आयकर भुगतान, कानूनी प्रक्रिया प्रभार आदि के प्रावधान कर व्यय का तथा राशि 11’000/- की बचत का बजट पारित हुआ जिसमें मुक्तिधाम हेतु चर्चा उपरांत राशि 500000 का अतिरिक्त प्रावधान सर्वसम्मति से किया गया।  नगर परिषद की सामान्य बैठक के पहले नवनिर्मित बैठक हॉल का नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार द्वारा फीता काटकर सभागृह में प्रवेश किया तत्पश्चात नगर परिषद उपाध्यक्ष मेघा भूपेश भानपुरीया एवं महिला पार्षदों की गरिमामई उपस्थिति में गजानंद की पूजा अर्चना संपन्न हुई।

By nit