बेमौसम हुई बारिश और आंधी- तूफान से प्रभावित हुई फसलों का शीघ्र हो सर्वे: पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बेमौसम हुई बारिश और आंधी- तूफान से प्रभावित हुई फसलों का शीघ्र हो सर्वे: पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस | New India Times
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ज़िले में गत रात्रि एवं विगत दिनों हुई बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान से प्रभावित हुई फ़सलों का किसानों के खेतों में नुकसान की जानकारी मिलने पर कलेक्टर बुरहानपुर सहित उच्चाधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र-अतिशीघ्र विशेषज्ञों के सर्वे दल गठित कर प्रभावित कृषकों के साथ खेतों में जाकर फसलों के नुकसान का सर्वे आंकलन किए जाने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को आश्वासन देती हूं कि नुकसान की भरपाई हेतु हर संभव मदद की जाएगी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि संकट की इस घड़ी में किसानों के दुःख दर्द में भारतीय जनता पार्टी सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि मैं किसानों की परेशानी को भली भांति जानती हूं। किसान अपने पसीने से फसलों को सींचता है तभी अन्न का दाना मिल पाता है। इस बीच यदि फसलों पर प्राकृतिक आपदा का कहर बरसता है तो फसलें चौपट हो जाती हैं इससे किसानों के सपने चकनाचूर हो जाते हैं। फसलों को नुकसान पहुंचा है, किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सतत प्रयास करेंगे और राहत दिलाएंगे।पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से रबि एवं केले की फसल सहित अन्य फसलें प्रभावित हुई हैं। इस समय किसानों के खेत में गेहूं, चना, मक्का एवं केले की फसल तैयार खड़ी थी। फसल कटाई का समय लगभग हो चुका था। कुछ किसानों ने अपनी फसल काटकर भी खेतों में रखी हुई थी। इसके साथ ही रबि की फसल गेहूं, चना और मक्का की फसल नीचे गिर जाने की वजह से भी प्रभावित हुई हैं। किन्तु इसके अतिरिक्त यह भी देखने में आया कि प्याज फसल जो पक कर तैयार हो गई थी तथा जिसे केवल जमीन से निकालना शेष था उसमें भी वर्षा के पानी के भराव की वजह से सड़ने की संभावना है।

By nit