रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झबुआ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव ने निर्देश दिए हैं, कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत रामेश्वरम तीर्थ यात्रा 25 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक रहेगी, रामेश्वरम यात्रा में यात्रियों की संख्या 250 एवं 5 अनुरक्षक जाएंगे आवेदन प्राप्ति की अन्तिम तिथि 14 मार्च 2023 निर्धारित कि गई है। जिले के यात्री मेघनगर रेल्वे स्टेशन से सम्मिलित होंगे।
मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकरदाता नहीं है, को प्रदेश के बाहर स्थित विभिन्न नाम निर्दिष्ट तीर्थ स्थानों की यात्रा कराने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन चलाई जा रही है। झाबुआ के कलेक्टर तीर्थ यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन मेघनगर तक लाने एवं वापस ले जाने की व्यवस्था करेंगे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री तिर्थ दर्शन के कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी है जिनका पालन सभी तिर्थ यात्रियों को करना होता है ।
◆ आवेदक द्वारा आवेदन पत्र को हिंदी में भरा जाना है
◆ आवेदन पत्र में आवेदक
को एक रंगीन पासपोर्ट
साइजफोटो लगाना है।
◆ आपात स्थिति के लिए किसी संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर तथा निवास का पता प्रदान करना अनिवार्य है ।
◆ यात्रा के दौरान अच्छा आचरण रखें यात्रा के अनुभव एवं वृत्तांतो को आपस में बांटे।
◆ यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ तथा मादक पदार्थ ले
जाना मना है
◆ यात्रा में कोई भी बहुमूल्य रतन आभूषण आदि साथ ले जाना वर्जित है।
◆ यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा आचरण ना करें जिससे कि प्रदेश की छवि धूमिल हो
यात्रियों से अपेक्षा है कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्रि, ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री, दवाईयां आदि साथ में रखे।
◆ यात्रियों को अपने साथ
परिचय पत्र जैसे – आधार कार्ड / वोटर कार्ड साथ में
रखना अनिवार्य है।
◆ मध्यप्रदेश का मूल निवासी
होना आवश्यतक है।
◆ नागरिक के साथ एक सहायक भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना तहत शामिल हो सकता है।
◆ ऐसे दिव्यांग नागरिक
जिनकी विकलांगता
60 प्रतिशत से अधिक हो
आयु का बंधन नहीं है।
◆ यदि पति-पत्नी साथ यात्रा
. करना चाहते है तो पति-पत्नी में से किसी एक को पात्रता होने पर ।जीवन साथी भी यात्रा पर जा सकता है, भले ही उसकी आयु 60 वर्ष से कम हो।
◆ तीर्थ यात्रा हेतु समूह बनाकर
आवेदन किया जा सकता है समूह का मुखिया मुख्य आवेदक होगा।
◆किन्तु ऐसा समूह 25 व्यक्तियों
से अधिक का नहीं होगा।
इस वर्ष हवाई यात्रा द्वारा भी बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना प्रारंभ करने वाला देश का पहला राज्य है मध्यप्रदेश है इस योजना को वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के लिए यह प्रारंभ की थी। तीर्थ दर्शन योजना में सभी धर्मों के तीर्थ स्थलों को शामिल किया गया है। बस और रेल यात्रा के साथ-साथ अब हवाई यात्रा द्वारा भी बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.