थाना बड़ागांव में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया प्रतिभाग, जिलाधिकारी ने बड़ागांव क्षेत्र के संभ्रांत जनों से संवाद स्थापित करते हुए शांतिपूर्वक दीपावली पर्व मनाए जाने की अपील की | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

थाना बड़ागांव में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया प्रतिभाग, जिलाधिकारी ने बड़ागांव क्षेत्र के संभ्रांत जनों से संवाद स्थापित करते हुए शांतिपूर्वक दीपावली पर्व मनाए जाने की अपील की | New India Times

माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार शासन द्वारा जनपद में निर्धारित माह के द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है, आज जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस ने थाना बड़ागांव में थाना दिवस की कार्यवाही का निरीक्षण किया। थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कहा कि जनपद के प्रत्येक थाने पर आए शिकायतकर्ता अथवा पीड़ित की बात को संवेदनशील होकर सुना जाए, विशेष रुप से साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी की शिकायतों को संवेदनशील होकर सुनते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा शिकायतों का निस्तारण निश्चित समय में अथवा गुणवत्ता के साथ किया जाना अनिवार्य है। भूमि पर अवैध कब्जों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण मौके पर राजस्व और पुलिस टीम जाकर शिकायत का परीक्षण करें और शिकायतकर्ता के समक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि शिकायतकर्ता को भी संतुष्टि हो।

थाना बड़ागांव में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया प्रतिभाग, जिलाधिकारी ने बड़ागांव क्षेत्र के संभ्रांत जनों से संवाद स्थापित करते हुए शांतिपूर्वक दीपावली पर्व मनाए जाने की अपील की | New India Times

जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने संपूर्ण थाना दिवस के अवसर पर थाना बड़ागांव में उपस्थित पुलिस आरक्षी लेखपाल को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार के मद्देनजर बीट के सिपाही अधिक सतर्कता बरतें और क्षेत्र में छोटी से छोटी घटना को भी संवेदनशीलता से लेते हुए मौके पर जाकर निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि छोटे से छोटा झगड़ा भी बड़ा रूप ले सकता है, अतः इतना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचना सुनिश्चित करें। थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने निर्देश दिए गए कि सरकारी/राजस्व की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकातय प्राप्त होने पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पैमाइश कर जांच की जाए एवं जांचोपरान्त अवैध कब्जा पाया जाता है, तो अवैध कब्जाधारक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर अवैध कब्जा को हटवाया जाए। इसी क्रम में उन्होंने निजी/आवसीय भूमि/प्लाट पर कब्जे की शिकायत प्राप्त होने पर ं राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पैमाइश की जाए एवं पैमाइश में प्रथमदृष्ट्या अवैध कब्जा पाया जाता है एवं सम्बन्धित प्रार्थी तहरीर देना चाहता है, तो प्रार्थी से तहरीर प्राप्त कर सी.आर.पी.सी. की धारा 447 (क्रिमिनल ट्रेसपास) के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने जनपद के कृषि विभाग से संबंधित समस्त समस्त एसडीओ, एसएमएस व क्षेत्रीय कार्मिक को निर्देश देते हुए कहा कि धान बाहुल्य क्षेत्र में भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान खेत में आग ना लगाएं। उन को जागरूक करते हुए कृषि अवशेष को प्रधान के माध्यम से गौशाला में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप कृषि निदेशक को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने थाना समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन के साथ ही बंदी ग्रह एवं थाना परिसर का भी निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस पंजिका का अद्यवधिक रखा जाए एवं शिकायतों को अंकित कर उनका ससमय समाधान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। मौके पर रैंडमली कुछ शिकायतों के निस्तारण की शिकायतकर्ता से बात करते हुए क्रॉस चेकिंग भी की। जिलाधिकारी ने थाना बड़ागांव में टॉप-10 अपराधी विषयक पंजिका का अवलोकन किया और उन्होंने पंजिका को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टॉप-10 अपराधी विषयक पंजिका को अद्यवधिक किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा कि अपराधी पंजिका में निकट वर्षों में सक्रिय अपराधियों को सम्मिलित किया जाए एवं निष्क्रिय अपराधियों को विलोपित करते हुए अपराधी पंजिका को अद्यवधिक किया जाए। उन्होंने सी.सी.टी.एन.एस. के माध्यम से थाना बड़ागांव में पंजीकृत किये गये मुकदमों की वर्षवार ऑनलाइन सूची का निरीक्षण किया। विशेषकर सूची में से सी.आर.पी.सी. की धारा 307 एवं 302 अन्तर्गत पंजीकृत किये गये मुकदमों को पृथक कर थाने के बड़े अपराधियों को चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि थानाध्यक्ष बड़ागांव द्वारा थाने के टॉप-10 अपराधी विषयक पंजिका को प्रत्येक माह अद्यवधिक किया जाने के साथ ही सूची को थाने में चस्पा किए जाने के भी निर्देश दिए। थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभारी थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर प्रकरण की जांच करें और कार्रवाई करते हुए शिकायत का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस,प्रभारी थानाध्यक्ष सहित कानूनगो, लेखपाल व अन्य अधिकारी/कर्मचारी, शिकायतकर्ता व गणमान्य जनउपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading