महाराजपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

महाराजपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार | New India Times

महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए तारादेही रोड पर रमखिरिया गांव के पास तारादेही क्षेत्र से गांजा ला रहे दो युवकों को मोटरसाइकिल सहित थाना महाराजपुर पुलिस टीम ने धर दबोचा। उन युवकों के नाम कल्लू उर्फ देवेंद्र ठाकुर निवासी ग्राम सिंहपुर एवं चेतराम ठाकुर निवासी ग्राम बड़गुवा बताया जा रहा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 1 किलो 100 ग्राम गांजा अवैध रूप से परिवहन किए जाने पर जप्त किया है एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अवैध रूप से बिकने वाले नशीले पदार्थों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा संपूर्ण जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के दिशनिर्देशों एवं एसडीओपी महोदय देवरी के मार्गदर्शन में थाना महाराजपुर टीम ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध यह बड़ी रेड कार्यवाही की। इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी श्री सत्येंद्र सिंह भदोरिया, सहायक उपनिरीक्षक रामचरण अहिरवार, सहायक उपनिरीक्षक गणगौर प्रसाद, प्रधान आरक्षक बाबू सिंह राजपूत, आरक्षक हरिराम ककोडे, धरम सिंह राजपूत, परमानंद ठाकुर की रही। थाना प्रभारी महाराजपुर द्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर गांजे जैसे मादक पदार्थ की तस्करी करने के झांसे में ना फंसे। इस प्रकार के अपराध में संलिप्त पाए जाने पर आप को कानूनी रूप से बड़ी सजा मिल सकती है। गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह अधिकतर सीधे-सादे कम पढ़े लिखे ग्रामीणों की अज्ञानता का फायदा उठाकर इस प्रकार की अवैध गतिविधि में कुछ रुपयों का प्रलोभन देकर लगा लेते हैं एवं उनका भविष्य पूरी तरह बर्बाद कर देते हैं। ऐसे कार्यों में किसी का भी किसी भी प्रकार से सहयोग ना करें एवं इस प्रकार की जानकारी मिलने पर पुलिस को आवश्यक रूप से सूचित करें ताकि क्षेत्र को गांजे जैसे मादक पदार्थ के नशे से मुक्त कराया जा सके।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading