वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकर्णनाथ के उपनिर्वाचन 2022 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली और संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। बैठक का सफल संचालन उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह ने की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकरननाथ के उपनिर्वाचन 2022 निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराना सभी की जिम्मेदारी है। विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैदी से जुट जाएं। डीएम ने प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों को चुनाव में उनके उत्तरदायित्व बताए, उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निर्वाचन को सफल कराना सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वह उसके अनुसार अपनी तैयारी सुनिश्चित कर लें। सभी तैयारियों को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरा कराने के निर्देश दिए।
एडीएम संजय कुमार सिंह ने सभी प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के निर्वाचन में उनके कार्य दायित्व समझाएं, उनकी दिवसवार रणनीति जानी। सीडीओ ने सभी अधिकारियों सभी प्रश्नों का एक-एक कर जवाब दिया। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीएफओ संजय विश्वास, एडीएम संजय सिंह, सीएमओ डॉ अरुणेंद्र त्रिपाठी, एएसपी अरुण सिंह, सहित सभी प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की चुनाव में अहम किरदार : डीएम।
डीएम ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को पढ़ाया निर्वाचन का पाठ।
जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकर्णनाथ उपनिर्वाचन 2022 को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। नियुक्त सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह व एडीएम संजय सिंह ने चुनाव का पाठ पढ़ाया।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चुनाव में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। मजिस्ट्रेट समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं तथा निर्वाचन प्रबंधन के लिए उत्तरदायी रहेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर आफीसर उपलब्ध कराए गए रूट चार्ट के अनुसार 10 व 11 मतदेय स्थलों का भ्रमण करेंगे। सेक्टर आफीसर एवं पुलिस आफिसर संयुक्त रूप से प्रथम भ्रमण करते समय आयोग के मानक अनुरूप निर्धारित प्रारूपों पर सूचना तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा, सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी रहेगी कि मतदान केंद्र पर साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर लें।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने निर्वाचन के जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से सौंपे गए दायित्वों का सजगता व सतर्कतापूर्वक निर्वहन करने को कहा। प्रत्येक मतदाता बिना भय, निर्विघ्न शांतिपूर्ण तरीके से अपना मतदान कर सके, इसके लिए भी जोनल व सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी होगी। एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण के दौरान आवंटित बूथों के रूट की विधिवत जानकारी कर लें। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर पुलिस अधिकारी से समन्वय कर संयुक्त रूप से भ्रमण सुनिश्चित कराए।
डीएम ने अफसरों को दिया ईवीएम का व्यावहारिक प्रशिक्षण।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट में चुनाव से जुड़े अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट को जोड़ने की पूरी प्रक्रिया समझाई। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने विधिवत ईवीएम का प्रशिक्षण देकर उसकी वर्किंग समझाई।
डीएम ने ली व्यय अनुरक्षण टीमों की बैठक, दिए निर्देश।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकरननाथ के उप निर्वाचन के लिए गठित व्यय अनुरक्षण टीमों की बैठक ली, मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिए। औ
प्रभारी अधिकारी/वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार ने टीमों को उनका कामकाज समझाया। व्यय अनुरक्षण टीमों की निर्वाचन को आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में बड़ी भूमिका है, इसलिए सौपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करें। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार सहित सभी गठित टीमों के अफसर मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.