विधायक द्वारा दमुआ मंगल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न | New India Times

रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

विधायक द्वारा दमुआ मंगल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न | New India Times

विधायक का आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़ों के स्वागत किया गया. इस अवसर पर दमुआ नगर पालिका द्वारा निर्मित कराए गए मंगल भवन का विधिवत लोकार्पण किया गया. स्वागत की बेला में विधायक पर्यवेक्षक का पुष्पमाला से पार्षद और कांग्रेसी ने स्वागत किया। विधायक ने नगरपालिका के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की. साफ सफाई पर शिवराज सरकार ने पच्चीस लाख का पुरस्कार एवं स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र दिए। इस परिषद के 2 साल कोरोना के कारण और 6 माह लोकसभा और विधानसभा की आचार संहिता में चले गए. परिषद को मात्र ढाई साल में जो उपलब्धि जनता के हित में दी गई है जनता के सामने है। आज दमुआ का नक्शा बदला है. अध्यक्ष सुभाष गुलबांके और उनकी पुरी परिषद अधिकारी एवं कर्मचारियों के बेहतर तालमेल के कारण संभव हो सका है। इसके लिए अध्यक्ष सुभाष गुलबांके को माला पहनाकर सम्मानित किया। अध्यक्ष सुभाष गुलबांके ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने अपने परिषदीय दायित्व का निर्वहन करते हुए शहर के उस तबके के सपनों को साकार करने की कोशिश की है जो अपने बच्चों के शादी ब्याह जैसे बड़े आयोजन किसी सर्व सुविधायुक्त लॉन में करने का सपना तो पालते हैं लेकिन लाॅन की रकम उनके लिए सबसे बड़ी बाधा बन जाती है। सर्व सुविधायुक्त नवनिर्मित मंगलभवन ऐसे परिवारों के लिए वरदान साबित होगा। गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार के लोग अपने कम बजट में भी अब अपने सपनों को साकार कर सकेंगे। इस आशय के विचार नपाध्यक्ष सुभाष गुलबाके ने वार्ड 17 में बने नए मंगल भवन के लोकार्पण समारोह के दौरान अपने संबोधन में व्यक्त किए. उन्होंने कहा आम जनता के लिए सर्वसुविधायुक्त मंगलभवन शहर की जरूरत थी तो यही कांग्रेसनीत परिषद का विज़न भी था।उन्होंने कहा लगभग ढाई एकड़ के परिसर के लिए परिषद को काफी मेहनत करनी पड़ी. शासकीय जमीन की उपलब्धता के किए मद परिवर्तन से तकनीकी स्वीकृति तक मशक्कत करनी पड़ी। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे विधायक सुनील उइके ने मंगल भवन के लोकार्पण को कांग्रेसनीत परिषद की बड़ी उपलब्धि माना। उन्होंने शहर के 18 वार्डो में पानी, बिजली, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट्स और वार्डो की साफ सफाई के लिए किए प्रयासों को सर्वश्रेठ करार दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। शहर सरकार की बड़ी सौगातों में शुमार मंगल भवन के लोकार्पण समारोह में स्थानीय भाजपा के नेतागण नदारद रहे। पता चला कि निकाय प्रशासन ने इस आयोजन में भाजपा के स्थानीय नेताओं को भी आमंत्रित किया था।
कांग्रेसनीत नपा परिषद ने सोमवार अपने परिषदीय कार्यकाल की पूर्णता से ठीक पहले शहर को नवनिर्मित मंगलभवन की सौगात दी। 3500 वर्गफीट में 69.20 लाख की लागत से बनाया गया मंगल भवन आम जनता के लिए शादी ब्याह जैसे बड़े आयोजनों के लिए महज 11 हजार के अनुदान पर उपलब्ध होगा जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर बडा हाल एवं पहले माले पर 14 कमरे अटैच बाथरूम के साथ, पार्किंग सुविधा के साथ दिया जायेगा. यहाँ बड़े आयोजनों के लिए साफ सफाई पानी और बर्तन बैंक का फ़्री लाभ जरूरत मन्दो को मिलेगा। वहीं राजनीतिक सामाजिक संगठनों को बैठकों से 1100/- की आय होगी और निकाय प्रशासन आत्मनिर्भरता की तरफ बढेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading