सर्वर डाउन होने के कारण शिवभोजन के लाभधारक परेशान | New India Times

नरेंद्र कुमार, जामनेर/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

सर्वर डाउन होने के कारण शिवभोजन के लाभधारक परेशान | New India Times

उद्धव ठाकरे सरकार की बेहद लोकप्रिय योजना शिवभोजन को तकनीकी व्यावधनों का ग्रहण लगना शुरू हो गया है. बीते दो दिनों से महाराष्ट्र के सभी शिवभोजन केंद्र ऑनलाइन सर्वर डाउन के कारण ठप हो रहे हैं. प्रत्येक केंद्र पर हमेशा की तरह ठीक 11 बजे खाना बंटना आरंभ किया जाता है. बस कुछ लाभधारकों के डेटा फीडिंग का काम पूरा हुआ कि ऐप बंद पड़ गया और भोजन वितरक को खाना बांटना बंद करना पड़ता है. इन दो दिनों में 11 बजे से लेकर 1 बजे तक ऐप बंद रहा. इस दौरान सोशल साइट्स के माध्यम से प्रशासन से जुड़े तमाम भोजन वितरकों द्वारा खंडित ऐप सेवा को लेकर आ रही शिकायती संदेशों ने मोबाइल स्क्रीन को भर दिया. सैकड़ों केंद्रों पर हजारों जरूरतमंद ऐप सेवा के सुचारू होने की राह जोतते रहे ताकि उन्हें खाना मिल सके. 1 बजे प्रशासन की ओर से आधिकारिक संदेश प्राप्त हुआ कि ऑफ लाइन पंजीकरण कर खाना वितरित किया जाए. वैसे शिवभोजन वितरण के लिए सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक का समय तथा हर एक केंद्र को थालियों की संख्या निश्चित की गई है पर सर्वर डाउन समस्या के कारण शिवभोजन व्यवस्था चरमरा गई थी. संगणकीय तकनीकी व्यवधानों के चलते इस प्रकार की दिक्कतें किसी भी प्रबंधन में आ सकती हैं या फिर आती भी हैं अभी तो भोजन वितरक तथा इस योजना के हितैषियों द्वारा प्रशासन से इतनी ही मांग की जा रही है कि भोजन वितरण को लेकर ऑफ लाइन पंजीकरण के विकल्प पर आधिकारिक मुहर लगाई जाए. वैसे भी सभी शिवभोजन केंद्र CCTV कैमरों की निगरानी में आ चुके हैं.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading