गुलशन परूथी/पवन परूथी, भोपाल (मप्र), NIT:

होली मिलन समारोह के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा के निवास पर जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्रकारों से मिल रहे थे तब हमारे प्रदेश अध्यक्ष के पास भी आये ।
जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा से हाथ मिलाकर होली की बधाई दी तब प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुराने समय से एक कहावत चरितार्थ है कि मत चूके चौहान और एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
मांगें –
1- प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागू किया जाए।
2 – पत्रकार भवन के निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाये।
3 – 70 वर्ष से अधिक उम्र के अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को रुपए 10 हजार मेडिकल सहायता दी जाये।
4 – पत्रकारों को दी जाने वाली सम्मान निधि 10 हजार रुपए के स्थान पर 15 हजार रुपए की जाये।
5 – ग्रामीण अंचल के पत्रकारों पर झूठी शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज होती है अतः शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति के काम की भी जांच होनी चाहिए।
6 – ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को तहसील स्तर पर पत्रकारिता कर रहे हैं उन्हें अधिमान्यता दी जाये।
7 – जनसंपर्क विभाग एवं राज्य सरकार की विभिन्न समितियों में श्रम विभाग में पंजीकृत पत्रकार यूनियन के पदाधिकारी को आवश्यक रूप से रखा जाये।
बड़े ही हर्ष की बात है कि सायंकाल मुख्यमंत्री निवास पर पुनः होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पुनः हमारे प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा एवं प्रदेश महासचिव प्रभु दत्त दुवे भोपाल इकाई के अध्यक्ष शुभकरण पांडेय एवं अन्य मित्रों के पास आये उस समय भी हमारे प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन पर विचार विमर्श किया।
दोस्तों हमारे प्रदेश अध्यक्ष के दिमाग एवं दिल में हमेशा पत्रकार मित्रों के लिए कुछ करने का विचार रहता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.