सूने गोदाम में नकबजनी करने वाले शातिर नकबजनों को थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद | New India Times

शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

सूने गोदाम में नकबजनी करने वाले शातिर नकबजनों को थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद | New India Times

सूने गोदाम में नकबजनी करने वाले शातिर नकबजनों को थाना ऐशबाग पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लाखों का माल बरामद किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20.10.21 को फरियादी शशि भूषण शाह पिता स्व रामअनुग्रह शाह उम्र 60 साल नि 16/08 ओल्ड सुभाष नगर ऐशबाग भोपाल मो.नं.-9630138369 ने रिपोर्ट किया कि मेरे गोदाम का ताला तोडकर गोदाम में रखे नोवा कंपनी के 03 कूलर, अल्फा कंपनी का 01 कूलर, आराईज कंपनी का 01 कूलर कुल नग 05 कीमती 35,000/- रू. एवं माडर्न कंपनी के 180 पावरबैंक कीमती 2,35,000/- रू के चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना ऐशबा भोपाल में अपराध क्रमांक 634/2021, धारा 457, 380 भादवि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चोर की धकपकड हेतु निरीक्षक मनीष राज सिंह भदौरिया के नेतृत्व में दिनांक 21.05.2021 अपराध क्र 634/2021 धारा 457, 380 भादवि मे अज्ञात आरोपी व मशरूका की पतारसी हेतु टीम बनाकर रवाना हुआ था

जैसे ही सुभाष रेल्वे फाटक के पास पहुंचा तो थाने मे पूर्व मे संपत्ति संबंधी अपराध मे गिरफ्तार किया गया पूर्व नकबजन पंकज यादव अपने एक साथी उम्र करीबन 21-22 वर्ष के साथ खड़े होकर बातचीत करता दिखा जिसे हमराह बल के साथ घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर अपराध सदर के संबंध मे पूछताछ हेतु पुलिस सहायता केन्द्र न्यू सुभाष नगर लेकर आया एवं नाम पता पूछा तो दूसरे ने अपना नाम मनीष उर्फ बच्चू पिता कमलेश यादव उम्र 22 साल नि म.नं 935 आचार्य नरेन्द्रदेव नगर ऐशबाग का रहने वाला बताया दोनो से हिकमत अमली से पूछताछ किया जो आज से करीबन 23-24 दिन पहले ओल्ड सुभाष नगर जूनियर एम आई जी के सूने मकान से दरवाजे मे लगे ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर कूलर एवं मोबाइल का पावर बैंक चोरी करना बताये जिनसे कुल 180 पॉवर बैंक तथा 05 कूलर बरामद कर जप्त किया गया। इस प्रकार दोनों आरोपियों से चोरी गई कुल माल मशरूका कीमती 2,70,000/- रूपये की जप्त करने सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार आरोपियों के नामः-

  1. पंकज यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 21 साल नि म.नं 545 हनुमान मंदिर के सामने आचार्यणं नरेन्द्रदेव नगर ऐशबाग भोपाल।
  2. मनीष उर्फ बच्चू पिता कमलेश यादव उम्र 22 साल नि म.नं 935 आचार्य नरेन्द्रदेव नगर ऐशबाग,भोपाल।

जप्त मशरूका

1- कुल 180 मोबाईल पॉवर बैंक कीमती 2,35,000/- रूपये
2- 05 नग कूलर कीमती 35000/- रूपये
कुल कीमत – 2,70,000/- रूपये

उपरोक्त अपराधियों की गिरफ्तारी में थाना ऐशबाग के एसएचओ मनीष राज सिंह भदौरिया, उनि सोहनीश सिह तोमर, सउनि लालबहादुर मिश्रा, कार्य प्रआर 38 लोकेन्द्र सिह,वव्कार्य प्रआऱ 2897 संतोष मंदरे, आर 971 अजय शर्मा, आर 1413 यासिर खान एवं तलबशुदा कार्य प्रआर 690 सलमान खान व आर 3593 कमलेश कुशवाहा की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading