मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

कलेक्टर सौरभ सुमन और जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण ने आज डायरेक्टर बंगले में समीक्षा बैठक आयोजित की जिसमें ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन और पंचायत में होने वाले निर्माण कार्यों की प्रगति पर जानकारी ली। संतोषजनक उत्तर नहीं देने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई इसके साथ ही सख्त निर्देश दिया गया। पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा को बंद कराने और ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिनों में प्रथम डोज का लक्ष्य समाप्त करना है। वैक्सीनेशन वृहद स्तर पर करें, किसी भी स्थान में जाकर वैक्सीन लगवाने वालों की जानकारी एकत्र करें। इसके साथ ही पीएम आवास योजना के निर्माणधीन अपूर्ण आवास को शीघ्र पूर्ण कराएं जिसकी देखरेख के लिए पीसीओ को निर्देशित किया है।

मनरेगा में होने वाले कार्यों की समीक्षा की जिसमें कम परफार्मेंस वाली ग्राम पंचायतों के इंजीनियर और सचिव रोजगार सहायक को एक सप्ताह के भीतर प्रगति लाने के लिए निर्देश दिए. आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु छूटे हुए लोगों को चिन्हित करें और उनका कार्ड बनवाएं। इस अवसर पर एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे, तहसीलदार सुश्री रेखा देशमुख, नायब तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा खंडईयत, सीईओ सुरेंद्र साहू, नगर पालिका सीएमओ सत्येन्द्र शालवार, दमुआ सीएमओ डीपी खंडेलकर, बीईओ एम आई खान, बीआरसी ओपी जोशी, एई बारु धुर्वे, उपयंत्री सचिव और रोजगार सहायक जनपद पंचायत स्टाफ एवं पटवारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक समाप्त होने के बाद जिला कलेक्टर सौरभ सुमन से जब मीडिया ने चर्चा करनी चाही तो मीडिया से दूरी बनाते हुए उन्होंने पहले ही देरी हो रही है की बात कह कर टाल गये।
