कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिया एक सप्ताह का अल्टिमेटम, प्रगति नहीं लाने वाले पर दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिया एक सप्ताह का अल्टिमेटम, प्रगति नहीं लाने वाले पर दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी | New India Times

कलेक्टर सौरभ सुमन और जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण ने आज डायरेक्टर बंगले में समीक्षा बैठक आयोजित की जिसमें ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन और पंचायत में होने वाले निर्माण कार्यों की प्रगति पर जानकारी ली। संतोषजनक उत्तर नहीं देने वाले अधिकारियों को फटकार लगाई इसके साथ ही सख्त निर्देश दिया गया। पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा को बंद कराने और ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 10 दिनों में प्रथम डोज का लक्ष्य समाप्त करना है। वैक्सीनेशन वृहद स्तर पर करें, किसी भी स्थान में जाकर वैक्सीन लगवाने वालों की जानकारी एकत्र करें। इसके साथ ही पीएम आवास योजना के निर्माणधीन अपूर्ण आवास को शीघ्र पूर्ण कराएं जिसकी देखरेख के लिए पीसीओ को निर्देशित किया है।

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिया एक सप्ताह का अल्टिमेटम, प्रगति नहीं लाने वाले पर दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी | New India Times

मनरेगा में होने वाले कार्यों की समीक्षा की जिसमें कम परफार्मेंस वाली ग्राम पंचायतों के इंजीनियर और सचिव रोजगार सहायक को एक सप्ताह के भीतर प्रगति लाने के लिए निर्देश दिए. आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु छूटे हुए लोगों को चिन्हित करें और उनका कार्ड बनवाएं। इस अवसर पर एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे, तहसीलदार सुश्री रेखा देशमुख, नायब तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा खंडईयत, सीईओ सुरेंद्र साहू, नगर पालिका सीएमओ सत्येन्द्र शालवार, दमुआ सीएमओ डीपी खंडेलकर, बीईओ एम आई खान, बीआरसी ओपी जोशी, एई बारु धुर्वे, उपयंत्री सचिव और रोजगार सहायक जनपद पंचायत स्टाफ एवं पटवारी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक समाप्त होने के बाद जिला कलेक्टर सौरभ सुमन से जब मीडिया ने चर्चा करनी चाही तो मीडिया से दूरी बनाते हुए उन्होंने पहले ही देरी हो रही है की बात कह कर टाल गये।

By nit