थाना रोजा पुलिस ने नकली शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

थाना रोजा पुलिस ने नकली शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार | New India Times

एस आनन्द पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने व अवैध शराब का निष्कर्षण करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में जयशंकर सिंह थाना प्रभारी रौजा आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रकाश गुप्ता मय टीम, वरिष्ठ उ0नि0 सुदीश सिंह सिरोही, उ0नि0 राजेश बाबू मिश्रा, उ.नि. नीरज कुमार सिंह आदि पुलिस टीम ने 27 अगस्त की शाम को थाना रोजा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना व निशानदेही पर रोजा रेलवे कालोनी में पुराने खण्डर नुमा मकान में औचक छापेमारी कर अंशू गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला गांधीनगर जलालाबाद, शाहजहाँपुर।पवन कुमार उर्फ रवि पुत्र रामकिशोर निवासी फतेहगंज पूर्वी सुभाष नगर कालोनी, बरेली ।3. सोनू सिंह पुत्र रामवीर सिंह निवासी मोहल्ला गांधीनगर जलालाबाद , शाहजहाँपुर को अपमिश्रित नकली शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा
1 . रामजी गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी मोहल्ला गांधीनगर जलालाबाद शाहजहाँपुर, जीतू निवासी मोहल्ला गांधीनगर जलालाबाद, शाहजहाँपुर दो लोग भागने मे सफल रहे। मौके से अल्कोहल व स्प्रिट तथा यूरिया के मिश्रण से बनाई जा रही नकली 40 पेटी (1800 क्वार्टर) अवैध शराब सोल्जर ब्रान्ड, तीन ड्रमों मे लगभग 150 ली0 रेक्टीफाईड स्प्रिट, एक जरीकेन मे लगभग 100 ली0 अपमिश्रित शराब, एक प्लास्टिक के डब्बे मे लगभग 10 ली0 बनी हुई अपमिश्रित शराब, 95 अदद नकली ढक्कन , 64 अदद नकली क्यू आर कोड, एक बोतल मे लगभग 600 मी0ली0 कैरेमेल कलर, सोल्जर के रैपर लगे 195 खाली क्वार्टर, एक बोरी मे लगभग 8 कि.ग्रा0 यूरिया व एक बुलेट मोटरसाईकिल बिना नम्बर की बरामद की गयी । पूछताछ मे बताया कि गिरोह का सरगना अंशू गुप्ता है जो कि अत्यन्त शातिर किस्म का अपराधी है तथा विगत कई वर्षों से अल्कोहल, यूरिया , स्प्रिट , थिनर व कलर द्वारा नकली मिश्रित शराब बनाई जा रही है । उक्त मिश्रित शराब को यह लोग सोल्जर ब्रान्ड के क्वार्टर मे भर कर असली के रूप मे बार कोड व रैपर लगाकर ढक्कन को सील किया जाता है तथा ठेकों से सोल्जर ब्रान्ड के गत्ते प्राप्त करके उन्ही गत्तों मे पैक कर गांव देहात मे बाजार से कम दाम पर (60-70 रू0 मे) बेंच दिया जाता है। पूछताछ मे यह भी ज्ञात हुआ कि गिरोह का सरगना अंशू गुप्ता बदायूं से स्प्रिट , थिनर व कैमिकल आदि लाता है तथा फरार अभियुक्त जीतू नकली रैपर व बारकोड की व्यवस्था करता है। फरार रामजी गुप्ता गिरोह का फाइनेन्सर है जो कि काम मे पैसा इनवेस्ट करता है। सोनू ठेकों से इस्तेमाली क्वार्टर की व्यवस्था करता है जो कि 400 रू0 मे 1000 क्वार्टर बेंचता है। उल्लेखनीय यह भी है कि गिरोह के सदस्य अत्यन्त शातिर किस्म के हैं जनपद व अन्य सीमावर्ती जनपदों मे जगह बदल-बदल कर शराब बनाते हैं । इसके लिये यह लोग प्रायः एकांत मे खाली पड़े खन्डहर मकान का चयन करते हैं और एक जगह पर मात्र एक ही बार काम करते हैं। उसके बाद ग्राहक तय होने पर अपना ठिकाना बदल देते हैं। इस प्रकार काफी समय से काम करने के बावजूद भी यह लोग कभी पकड़े नही गये । पूछताछ मे यह भी बताया कि 200 रू0 ली0 के हिसाब से कैमिकल खरीदते हैं और एक लीटर कैमिकल मे 5 क्वार्टर बनाते हैं। इस प्रकार प्रति लीटर लगभग 200 रू0 तक बचत होती है।

उल्लेखनीय यह भी है कि घटना मे संलिप्त सोनू सिंह व पवन उर्फ रवि शराब के ठेकों पर पूर्व मे सेल्समैन भी रह चुके हैं तभी इन्हे नकली शराब बनाने व विक्रय करने मे आसानी रहती है । बदायूं से कैमिकल सप्लाई करने वाले व्यक्ति के बारे मे विवरण इकट्ठा कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। जबकि घटना मे फरार रामजी गुप्ता व जीतू की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना है।

एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना रोजा पुलिस आबकारी टीम ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है व मौके से दो लोग फरार हो गये हैं. नेट 40 पेटी नकली देशी शराब, बारकोड, ढक्कन, खाली बोतलें आदि सामान बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की जा रही है नियम अनुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading