पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी एससी विभाग द्वारा किया गया धरना-प्रदर्शन | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी एससी विभाग द्वारा किया गया धरना-प्रदर्शन | New India Times

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी एससी विभाग धौलपुर द्वारा आज सुबह 11 बजे से 1:00 बजे तक सरीन पेट्रोल पंप के पास गुलाब बाग पर बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ,करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों सहित कांग्रेस जन मौजूद रहे जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष पंडित साकेत बिहारी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की पेट्रोल व डीजल एवं गैस के अत्याधिक बढ़ते हुए मूल्य रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं और एक आम उपभोक्ता का आर्थिक शोषण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में कर का संग्रहण पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि के माध्यम से उचित नहीं है यह कदम सरकार के आम व्यक्ति के आर्थिक विकास के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है मोदी सरकार ने जनता को पेट्रोल डीजल भाव कम करने के नाम पर सत्ता में आकर एक प्रकार से धोखा दिया है उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटती जा रही है उसके बावजूद भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं और क्यों बड़े इसका कारण सिर्फ एक ही है कि केंद्र सरकार ने जिस प्रकार से एक्साइज ड्यूटी जो मेन होती है जिसमें राज्यों का हिस्सा होता है उसको तो कर दिया है बहुत ही कम और एडिशनल एक्साइज ड्यूटी और स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को लगाता बढ़ाते गए अंतरराष्ट्रीय कीमतें कम हुई हैं तो उसका पूरा फायदा पब्लिक को मिलना चाहिए था और पब्लिक की जेब में पैसा आता तो देश में खुशहाली आती जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष पंडित साकेत बिहारी शर्मा ने कहा पेट्रोल और डीजल के अत्याधिक बढ़ते मूल्यों से आमजन का शोषण हो रहा है इनकी बढ़ती हुई कीमतों की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है और हर वस्तु के दाम बढ़े हैं जिससे आमजन परेशान हैं उन्होंने केंद्र सरकार से कृषि के काले 3 कानूनों को तुरंत वापस लेने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में हुई वृद्धि को कम करने की मांग की उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसान और मजदूरों के साथ खड़ी थी और खड़ी रहेगी करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव ने अपने संबोधन में कहा महंगाई की वजह से जरूरत की वस्तुएं आमजन से दूर हो गई हैं उन्होंने कहा कि मध्यमवर्ग को ज्यादा कुछ नहीं चाहिए उनकी क्रय शक्ति अनुसार जीवन यापन करने वाली वस्तुओं की कीमत हो जाए तो इनको राहत मिल जाएगी केंद्र सरकार को मध्यम वर्ग के अनुसार योजना बनानी चाहिए और रोजगार के अवसर सृजन कर आमजन को राहत देनी चाहिए एससी विभाग के जिला अध्यक्ष दर्शन लाल जाटव ने धरना प्रदर्शन में सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए का कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल है और आज पिछले 45 वर्षों में सबसे ज्यादा देश में बेरोजगारी कि दर है उन्होंने कहा कि करोना काल में केंद्र सरकार के मिसमैनेजमेंट की बदौलत सैकड़ों प्रवासी मजदूरों की सड़कों पर मौत हो गई और केंद्र सरकार मजदूरों को परिवहन के साधन उपलब्ध नहीं करा सकी प्रमुख वक्ता जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनेश जैन ने संचालन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूंजी पतियों को ध्यान में रखकर नीतियां बना रही है और पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार और सरकार के मंत्री काम कर रहे हैं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से आमजन त्रस्त है उन्होंने बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार ब्लॉक अध्यक्ष दरियापुर, शालिग्राम सचिव, नीरज कुमार रजक, महेंद्र सिंह, दीप्ति माहौर वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री, रविंद्र मौर्य सह संयोजक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति धौलपुर, अजय स्वर्णकार बसई नवाब, जितेंद्र पालीवाल ब्लॉक अध्यक्ष धौलपुर, नवल किशोर महासचिव, राम सिंह, ईशा अटारिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन मौजूद रहे. धरना प्रदर्शन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading