अल-कैन ऑक्सिकिट ने बचाई भाईंदर के वरिष्ठ पत्रकार व कोरोना योद्धा सुभाष पांडेय की जान | New India Times

साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

अल-कैन ऑक्सिकिट ने बचाई भाईंदर के वरिष्ठ पत्रकार व कोरोना योद्धा सुभाष पांडेय की जान | New India Times

मीरा-भाईंदर निवासी निर्भीक, निष्पक्ष, निरंतर गतिशील रहने वाले सक्रिय, वरिष्ठ प्रखर पत्रकार सुभाष पांडेय के कोरोना ग्रस्त होने के बाद उन्हें जब तकलीफें बढ़ना शुरू हुईं तो उन्होंने डॉक्टरों से इलाज़ करवाना शुरू किया। जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। तेज बुख़ार, सूखी खांसी, सिर दर्द से परेशान वरिष्ठ पत्रकार को अंततः सांस लेने में तकलीफें शुरू हो गईं, उन्हें तुरंत ऑक्सीजन बेड की जरूरत थी। कई अस्पतालों में उनका बेटा हेमंत पांडेय लेकर दौड़ा लेकिन सारे अस्पताल कोविडग्रस्तों व अन्य मरीजों से भरे थे। ऐसे में भायंदर पूर्व स्थित “अल-कैन एक्सपोर्ट के मालिक विजयभाई पारीख से पत्रकार सुभाष पांडेय के बेटे हेमंत ने संपर्क किया। अल-कैन एक्सपोर्ट के मालिक व कर्मठ समाजसेवक विजय पारीख ने तत्काल ऑक्सिकिट ऑक्सीजन किट की व्यवस्था की। पत्रकार सुभाष पांडेय को ऑटो ऑक्सीजन तो मिल गया लेकिन उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाना जरूरी था। फिर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय का मित्र पत्रकार शशि शर्मा से पत्रकार सुभाष पांडेय के बेटे हेमंत पांडेय ने बात की। पत्रकार मित्र शशि शर्मा ने तुरंत दिमाग़ दौड़ाया बोले कहाँ हो तत्काल? सिचवेशन गंभीर थी, हेमंत ने बताया बी.पी.रोड, भायंदर (पूर्व)। पत्रकार मित्र शशि शर्मा बोले एक मिनट, और उन्होंने तुरंत समीप के धन्वंतरि अस्पताल के डॉक्टर प्रीति पाटील को फोन किया और अस्पताल में हर हाल में भर्ती कर इलाज़ करने की व्यवस्था को कहा।

अल-कैन ऑक्सिकिट ने बचाई भाईंदर के वरिष्ठ पत्रकार व कोरोना योद्धा सुभाष पांडेय की जान | New India Times

गौरतलब है कि भायंदर ( पूर्व) स्थित बी.पी. रोड पर स्थित धन्वंतरि अस्पताल की डॉ. प्रीति पाटील मीरा-भाईंदर महानगरपालिका की विद्यमान नगरसेविका भी हैं। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय की तबीयत बेहद ख़राब होती चली जा रही थी। ऐसे में भायंदर के उद्योगपति एवं कर्मठ समाजसेवक अल कैन एक्सपोर्ट के मालिक विजय पारीख ने तुरंत होम किटऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई थी और घर से लेकर अस्पताल तक की किसी भी प्रकार की चिंता न करने व हर संभव सहयोग करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय के बेटे से कहा कि किसी भी प्रकार की चिंता न करें, मैं हूँ ना, इस बीच पत्रकार मित्र शशि शर्मा ने पत्रकार सुभाष पांडेय के लिए उसी धन्वतरि अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था हर हाल में करवा दी।

अल-कैन ऑक्सिकिट ने बचाई भाईंदर के वरिष्ठ पत्रकार व कोरोना योद्धा सुभाष पांडेय की जान | New India Times

वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय अल- कैन के विजय भाई पारीख द्वारा भेजे गए ऑक्सिकिट ऑक्सीजन के सहारे किसी तरह धन्वंतरि अस्पताल पहुंचे थे। जिस अल-कैन ऑक्सिकिट ऑक्सीजन सिलेंडनर किट का स्लोगन ही है – “जीवन और मृत्यु के बी”. यह अल -कैन द्वारा निर्मित ऑक्सीजन ऑक्सिकिट पत्रकार सुभाष पांडेय का जीवन बचाने में रामबाण इलाज का काम किया। धन्वंतरि अस्पताल की डॉक्टर प्रीति पाटील ने तत्काल गम्भीरवस्था में पत्रकार सुभाष पांडेय को आईसीयू में भर्ती किया। धन्वंतरि अस्पताल की डॉक्टर प्रीति पाटील ने पत्रकार सुभाष पांडेय का इलाज़ शुरू किया। वे लगभग 9 दिन तक गम्भीरवस्था में धन्वंतरि अस्पताल में भर्ती रहे। इस बीच ऑक्सीजन की किल्लत एवं भारी मांग के चलते मीरा-भाईंदर के कई अस्पतालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। धन्वंतरि अस्पताल में भी ऑक्सीजन ख़त्म की बात पर सभी मरीजों के हाथ-पांव फूलने लगे। धन्वंतरि अस्पताल की डॉक्टर प्रीति पाटील जहां-तहां से ऑक्सीजन की व्यवस्था करती रहीं।

अल-कैन ऑक्सिकिट ने बचाई भाईंदर के वरिष्ठ पत्रकार व कोरोना योद्धा सुभाष पांडेय की जान | New India Times

इस बीच फिर अल-कैन के मालिक विजय पारीख ने दो ऑक्सीजन सिलेंडर धनवंतरी अस्पताल में भेजा। जिसे पत्रकार सुभाष पांडेय को मुहैया कराया गया। यह सब भागा दौड़ी पत्रकार सुभाष पांडेय का होनहार बेटा हेमंत पांडेय कर रहा था। हेमंत पांडेय ने डॉक्टर प्रीति पाटील के कहने पर अपने पिता सुभाष के लिये तत्काल रेमडिसिवर के महंगे इंजेक्शन्स एवं प्लाज़्मा की व्यवस्था की। पत्रकार सुभाष पांडेय को और रेमडिसिवर इंजेक्शनस जान बचाने के लिए लगने जरूरी थे। भायंदर में रेमडिसिवर इंजेक्शन्स के इंजेक्शन्स न मिलने पर हेमंत एवं उसका स्कूली दोस्त अक्षय गोसावी सब जगह रेमडिसिवर के इंजेक्शन ढूंढना शुरू किए। अंततः घाटकोपर से जाकर रात को 2 बजे 3 रेमडिसिवर इंजेक्शन लाकर धन्वतरि अस्पताल में दिया। इस बीच फिर धन्वतरि अस्पताल में ऑक्सीजन ख़त्म होने की बात पर मरीजों की जान बचाने के लिए धन्वंतरि अस्पताल की डॉ. प्रीति पाटील ने मीरा-भाईंदर महानगरपालिका प्रशासन द्वारा संचालित स्वर्गीय प्रमोद महाजन कोविड सेंटर अस्पताल में एम्बुलेंस के माध्यम से आईसीयू में फिर भर्ती करवाया। इस बीच पत्रकार सुभाष पांडेय जीवन-मृत्यु के बीच जबरदस्त संघर्ष कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि, वरिष्ठ-पत्रकार सुभाष पांडेय विश्वव्यापी महामारी, बीमारी कोविड -19 के चलते अस्पताल में गम्भीरवस्था में आईसीयू में भर्ती हुए जहाँ बचना मुश्किल था यह बात भी आग की तरह शहर में फैल चुकी थी। लेकिन शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह के फैन भायंदर के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय जिंदगी-मौत के इस झंझावात से आखिर निकल ही आये। उपचार कर रहे डॉक्टरों को भी कमाल लगा कि इतना कोमलिकेटिव केस आख़िर सॉल्व कैसे होगा लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था। आखिर पत्रकार सुभाष पांडेय आईसीयू-2 से जनरल वार्ड में आ गए। जनरल वार्ड में डॉक्टरों के मुताबिक़ उनका परफेक्ट ट्रीटमेंट डॉ. अमित पवार, डॉ. मतीन सैय्यद ने किया। इस बीच स्वर्गिय प्रमोद महाजन कोविड सेंटर अस्पताल एवं अप्पासाहेब कोविड सेंटर की संचालिका माधुरी कोटकर भी कोविड से पीड़ित इलाज़ के लिए भर्ती पत्रकार सुभाष पांडेय का पूरा-पूरा ख्याल रखा।

मेरे पुराने मित्र व वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय ने सभी सहयोगियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading