अमानगंज शहर में मनाया गया गहोई दिवस, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह कार्यक्रम में हुए शामिल | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

अमानगंज शहर में मनाया गया गहोई दिवस, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह कार्यक्रम में हुए शामिल | New India Times

नगर अमानगंज में मकर संक्रांति के बाद पडने वाले प्रथम रविवार को अमानगंज नगर में गहोई समाज द्वारा नायक मंदिर से भगवान भास्कर देव की झांकी एवं कलश यात्रा के साथ समूचे अमानगंज नगर में विशाल रैली का आयोजन किया। इस विशाल रैली का नगर में जगह-जगह स्वागत वंदन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य समारोह साईं मंडप में आयोजित किया गया जिसमें सर्वप्रथम भगवान भास्कर देव की पालकी झांकी के समक्ष गहोई समाज के अध्यक्ष राजेश छिरोलिया दी जी द्वारा कलश प्रज्ज्वलित किया गया और गणेश वंदना के साथ राष्ट्रगान कर भारतीय तिरंगे झंडे और गहोई ध्वज को प्रणाम कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का रोरी चन्दन लगा कर स्वागत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कुंवर विजय प्रताप सिंह जूदेव मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं श्री गहोई महेश बजरंगढ़ी अध्यक्ष क्षेत्रीय गहोई महासभा एवं विशिष्ट अतिथि प्रहलाद जी लोधी विधायक पवई एवं विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार गुप्ता अनुविभागीय दंडाधिकारी गुनोर, श्रीमती अवंतिका तिवारी तहसीलदार अमानगंज, श्री श्यामसुंदर तिवारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमानगंज, श्री राकेश तिवारी नगर निरीक्षक अमानगंज, श्री सौरभ टिकारिया जी सहायक अभियंता एमपीबी अमानगंज, श्री विकास मह तेले प्रभारी कनिष्ठ यंत्री एमपीवी अमानगंज, डॉक्टर एमके गुप्ता चिकित्सा अधिकारी अमानगंज उपस्थित रहे।

अमानगंज शहर में मनाया गया गहोई दिवस, खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह कार्यक्रम में हुए शामिल | New India Times

इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक गीत गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित समूचे आगन्तुक अतिथियों एवं गहोई वैश्य समाज का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के चलते बीच-बीच में आगंतुक अतिथियों और उपस्थित सभी वैश्य समाज जनों से प्रश्नोत्तरी भी की गई जिसमें गहोई प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा प्रश्न का उत्तर देने वाले लोगों को पुरस्कार भी दिए गए साथ ही गहोई समाज के पदाधिकारी राजेश छिरोल्या अध्य्क्ष, महामंत्री अनिलकन्थरिया उपाद्यक्ष लल्लू लाल रावत उपाद्यक्ष अभय राज मोदी ,कोशाध्यक्ष प्रभु दयाल नीखरा ओर एवं कार्यकारिणी सदस्य महेश प्रसाद भालगोतिया, अबलेश कुच्या प्रकाश रूसिया, सुरेश चोदहा’सन्तोष बरसैय्या, केलालाश महतेले, रमेश कुचया, राजू सुहाने, विनोद खरया, राजेश बड़ेरिया, नवयुवा मण्डल अध्यक्ष आसीश कुदरहा जी ने इस कार्यक्रम में अहम भूमिका प्रदान की। इस कार्य क्रम में रखे गए चित्रकला खन्ना खजाना गायन कला की प्रतिभागीता के बाद माननीय मंत्री जी एवं आगन्तुक अतिथियों के कर कमलों से पुरुस्कार भी वितरित किये साथ ही मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपका यह विशाल कार्यक्रम एकता और उत्थान का अभूतपूर्व योगदान समाच को प्रदान करता है। वही पवई विधायक प्रह्लाद लोधी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस समाज के माने गए आराध्य देव हम सबको प्रकाश देते हैं, बिना किसी वेदभाव के गहोई समाज की प्रतिभाए कहीं न कहीं हर वर्ग से जुड़ी है जो बड़े प्रतिष्टित पदों पर बैठ कर अपनी छाप छोड़ रही है। हम सब इसगहोई वैश्य समाज की तरह एक जुट होकर अपने नैतिक विकासों की कल्पना करते हैं साथ वैश्य समाज परिवार ने आगन्तुक अतिथि तहसीलदार अमानगंज डॉ अवन्तिका तिवारी से गीत गुननगुनाने का आग्रह किया जिसके चलते अवन्तिका जी ने गीत गुनगुनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम में सबरुचि भोज का भी प्रबन्धन किया गया था जिसमें समूचे वैश्य समाज ने भोजन किया साथ ही आगन्तुक अतिथियों ने भी स्वरूचि भोज किया। ठीख बाद आराध्य भास्कर देव के समक्ष शांति वन्दन मन्त्र उच्चारण कर जय हिंद जय गहोई जय गोसाई बाबा उद्घोष के साथ कार्यक्रम को सम्पन किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading