अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 17 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 17 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद | New India Times

धार जिलें में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में धार जिले के समस्त सीएसपी/एसडीओपी, थाना प्रभारियों के साथ-साथ क्राईम ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था।
इसी तारतम्य में दिनांक 05.08.2020 को क्राईम ब्रांच धार को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना टांडा क्षेत्र के ग्राम बराड़ व बगोली के रहने वाले दिलीप अलावा व जितेन्द्र पलासे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर धार जिलें एवं आस-पास के जिलों से मोटर सायकले चुराने में सक्रिय है तथा वे तीनो चोरी की 03 मोटर सायकले बेचने के लिए थाना सरदारपुर भोपावर ग्रिड के पास खड़े हैं।
मुखबिर की सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायागया। एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर श्री ऐश्वर्य शास्त्री के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय एवं थाना प्रभारी सरदारपुर श्री बलजीत सिंह बिसेन को मय टीम के उचित निर्देश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना सरदारपुर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए भोपावर ग्रिड के पास पहुचे जहा पहले से ही मुखबीर द्वारा बताये गए हुलिए के 03 व्यक्ति, 03 मोटर सायकले लेकर खडे दिखे, जो पुलिस को देखकर घबराते हुए भागने लगे। टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनो व्यक्तियों को पकड़ा, नाम पता पूछते कभी कुछ- कभी कुछ बताने लगे। टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर तीनो व्यक्तियों ने अपना नाम-

  1. जितेन्द्र पिता स्व. रेमसिंह पलासे जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम बगोली पलासिया फलिया थाना टांडा जिला धार।
  2. दिलीप पिता वेरसिंह अलावा जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम बराड़ तडवी फलिया थाना टांडा जिला धार।
  3. रवि पिता इन्दरसिंह डोडवे जाति भीलाला उम्र 26 साल निवासी ग्राम बडी हथवी थाना नानपुर जिला अलीराजपुर बताया।

तीनों व्यक्तियों से उनके पास की तीनों मोटर सायकल के कागज मांगते नही होना बताया, चोरी की शंका होने से सख्ती से पूछताछ करते तीनों ने उक्त मोटर सायकल को चोरी करना बताया। एक मोटर सायकल की डिक्की में 01 लोहे की टामी भी रखी हुई थी।
क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना सरदारपुर टीम द्वारा तीनों मोटर सायकले को मौके से जप्त कर, तीनो आरोपियों को पकड़कर पूछताछ हेतु थाना सरदारपुर लेकर आई, जहा आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों रात के अंधेरे में मकान/दुकान के सामने खडी मोटर सायकल का लॉक तोडकर मोटर सायकले चुराते है। हमने धार जिलें के मनावर, टांडा, कुक्षी, गंधवानी व झाबुआ, खंडवा, मंदसौर व गुजरात से मोटर सायकले चुराई है। कुछ मोटर सायकले हमने हमारे घर में छिपा कर रखी है। आरोपियों की निशादेही पर से टीम द्वारा अब पर आरोपियों के कब्जे से 08 होंडा साईन, 04 हीरो एच.एफ. डिलक्स, 02 हीरो स्पलेंडर प्रो, 01 पल्सर, 01 हीरो आई स्मार्ट, 01 हीरो होरनेट कुल 17 मोटर सायकलें कीमती लगभग 9,00,000/- रू. व 01 लोहे की टामी जप्त कर ली है। अब तक बरामद 17 मोटर सायकलों का विवरण:

क्र. कम्पनी का नाम रंग चेचिस नम्बर इंजन नम्बर रजिस्ट्रेशन नम्बर वाहन मालिक का नाम व पता

  1. होन्डा साइन ग्रे सिल्वर ME4JC364MD7357596 JC36373182601 MP11MM6552 अमित पिता दिनेश चन्द्र सोनी नि. तिलक मार्ग कुक्षी
  2. हिरो स्पेन्डर प्रो काला नीले सिल्वर पट्टे MBLHA10ACB9J01918 HA10EHB9J11130 MP11MF8952 सैफुद्दीन पिता मुल्ला हुसैन भाई नि. गणेश चौपाटी मनावर
  3. होन्डा साइन काला रंग सिल्वर लाल पट्टा ME4JC65ALJ7254422 JC65E72398486 MP12MV5150 जयप्रकाश पिता गणपत धाकसे नि. गोडावडी भगवानपुरा जि. खण्डवा
  4. हीरो स्पेलैण्डर प्रो काला रंग सिल्वर पट्टा MBLHA10ASDHC00129 HA10ELDHC00040 MP11MK3022 मानसिंह पिता हरसिंह जामेले नि. अवल्दामान गंधवानी
  5. होण्डा साइन ग्रे ME4JC731HGT003452 JC73ET0005572 MP45MJ7086 दीवान कटारा नि. जम्बू फलिया हेडावा काकनवानी थांडला जि. झाबुआ
  6. हीरो एच.एफ. डीलक्स रेड ब्लैक MBLHAC02XK9E26444 HA11EMK9E27931 MP14NA4455 लाभचन्द्र माली पिता गिरधारीलाल नि. सीतामऊ जि. मंदसौर
  7. हीरो एच.एफ. डीलक्स रेड ब्लैक MBLHAW026K5A05247 HA11ENK5A10370 MP11MZ9611 संजय पिता छतरसिंह बघेल नि. ग्राम भीमपुरा कुक्षी
  8. हीरो आई. स्मार्ट सिल्वर ब्लैक MBLHA12ACFHJ18761 HA12EMFHJ19252 MP41MU7275 रामप्रसाद सोलंकी पिता राजाराम सोलंकी नि. हाटपिपल्या जि. देवास
  9. हीरो एच.एफ डीलक्स ब्लैक सिल्वर पट्टा MBLHAW037K5G40311 HA11ENK5G20536 कोई रिकार्ड नही निरंक
  10. होण्डा साइन ब्लैक रेड पट्टे में ME4JC651HGT308388 JC65E70456061 GJ05NJ1279 निरंक
  11. होण्डा साइन ब्लैक रेड पट्टे में ME4JC36JDD7412974 JC36E77634474 कोई रिकार्ड नही निरंक
  12. होण्डा साइन ब्लैक रेड पट्टे में ME4JC652HG7192136 JC6 5E70619494 कोई रिकार्ड नही निरंक
  13. होण्डा साइन ब्लैक रेड पट्टे में ME4JC65AGJ7139020 JC36E77962671 कोई रिकार्ड नही निरंक
  14. होण्डा साइन ब्लैक रेड पट्टे में ME4JC734LHT141927 JC73ET1255937 कोई रिकार्ड नही निरंक
  15. हीरो हाँरनेट ग्रे औरेंज पट्टा ME4KC239JH8039723 KC23E84074180 कोई रिकार्ड नही निरंक
  16. बजाज पल्सर मेहरून MD2A11CZ1CCJ58605 DHZCCU54068 कोई रिकार्ड नही निरंक
  17. हीरो एच.एफ. डीलक्स लाल MBLHA11ATG9K25781 HA11EJG9K01082 कोई रिकार्ड नहीं।

पकडे़ गए तीनों आरोपियों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदशन एवं एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर श्री ऐश्वर्य शास्त्री के निर्देशन में धार क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, सउनि धीरज सिंह, प्रआर रामसिंह गौर, आर. राजेश, आर. गुलसिंह, आर. बलराम, आर. राहुल, आर. संग्राम, आर. नवीन, एवं थाना प्रभारी सरदारपुर बलजीत सिंह बिसेन, उनि मगन सिंह वास्केल, उनि जगदीश चौहान, मप्रआर. अरूणा, आर. अनिल, आर. आकाश, आर. मेसूल द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी कई वाहन चोरी की घटना का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है। पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा समूची टीम को उचित इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading