राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी क्षेत्र के अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र देवरी में उमाकांत चौबे द्वारा करीब डेढ़ वर्ष का कार्यकाल पूरा किया गया। जिसमें उतार-चढ़ाव भी आए, उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर एपीसी आर के असाटी ने देवरी बीआरसी का प्रभार संभाला और पूर्व बीआरसी उमाकांत चौबे को पूर्व पदस्थापना के तौर पर विद्यालय में भेजा। बीआरसी स्टाफ द्वारा उमाकांत चौबे को भावभीनी विदाई दी गई विदाई के दौरान बीएसी अरुण दुबे, अभय वर्मा, हरीकृष्ण चौबे, केके भारद्वाज ,अविनाश मेहरा, दिनेश दीक्षित, कुलदीप डिमहा एवं समस्त बीआरसी स्टाफ उपस्थित रहा।
