राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी नगर से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सिंगपुर गंजन में हाईस्कूल के सामने एक शराबी मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार बाइक से सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी जिसमें श्यामरानी पति नारान कुर्मी एवं प्रकाश कुर्मी सिंगपुर निवासी अपने गांव सिंगपुर से देवरी की तरफ आ रहे थे तभी ज्वाप निवासी राजू रजक शराब के नशे में बाइक से तेज रफ्तार ज्वाप की तरफ से आ रहा था ओर दोनो बाइक की आमने सामने से टक्कर हो गई जिसमें श्यामरानी एवं प्रकाश कुर्मी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया जिसमें महिला श्यामरानी का सिर मे गभीर चोट आई गंभीर अवस्था में देवरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से डॉक्टर द्वारा गंभीर अवस्था में एंबुलेंस से श्यामरानी कुर्मी को सागर रेफर कर दिया।
